सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Invest in themes related to villages for better returns many government schemes for rural areas

निवेश मंत्रा: बेहतर रिटर्न के लिए गांवों से जुड़ी थीम में करें निवेश, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तमाम योजनाएं

अजीत सिंह, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 06 Jan 2025 05:18 AM IST
विज्ञापन
सार

एफएमसीजी कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा ग्रामीण भारत से आ रहा है। शहरी इलाकों में बिक्री घट गई है। सरकार की तमाम योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों पर जोर है। ऐसे में गांवों से जुड़ी थीम वाले निवेश की जानकारी देती रिपोर्ट-

Invest in themes related to villages for better returns many government schemes for rural areas
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Meta AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कुछ कंपनियों ने कहा है कि तीसरी तिमाही में एफएमसीजी क्षेत्र के लिए ग्रामीण खपत शहरी क्षेत्र की तुलना में बेहतर रही। नुवामा के अनुसार, महंगाई के दबाव, कम वेतन वृद्धि और उच्च आवास किराये के कारण शहरी मांग सुस्त हो गई है। ग्रामीण बाजार में कुछ सुधार होगा और यह शहरी मांग से बेहतर रहेगी। विश्लेषक मानते हैं कि भारत की कहानी ग्रामीण विकास से जुड़ी हुई है। चूँकि देश एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की आकांक्षा रखता है, ग्रामीण भारत इस परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

loader
Trending Videos


ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार की तमाम योजनाएं
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी जरूरतों और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। एक दशक के ठहराव के बाद ग्रामीण मांग फिर से बढ़ने व सकारात्मक परिवर्तनों के साथ ग्रामीण इलाकों का अर्थव्यवस्था में अच्छा खासा योगदान बढ़ेगा।  

विज्ञापन
विज्ञापन
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का रूरल अपॉर्चुनिटीज फंड 9 जनवरी को खुलकर 25 जनवरी को बंद होगा। यह ग्रामीण थीम पर आधारित है।
  • यह योजना मुख्य रूप से ग्रामीण भारत की वृद्धि और विकास में योगदान देने वाले और उससे लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में निवेश करेगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण और संबद्ध क्षेत्रों में शामिल कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों में निवेश करके लंबे समय में धन बनाना है।

बाजार के अवसरों को भुनाने का समय
बाजार के अवसरों को भुनाने के लिए बाजार की स्थितियों के आधार पर ग्रामीण थीम के भीतर क्षेत्रों में निवेश बदला भी जा सकता है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ मनरेगा जैसी योजनाएं भी हैं।    

  • निफ्टी ग्रामीण सूचकांक का लक्ष्य निफ्टी-500 सूचकांक से शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है, जो ग्रामीण विषय का प्रतिनिधित्व करते हैं।

बुनियादी ढांचे के सबसे बड़े 75 शेयरों का चयन
म्यूचुअल फंडों के ग्रामीण थीम वाले फंड योग्य बुनियादी ढांचे के सबसे बड़े 75 शेयरों का चयन 6 माह के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर करते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से आता है और सरकार का जोर ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

ग्रामीण भारत अगला विषय है, जो अगले दशक में परिवर्तनकारी प्रभाव डाल सकता है। राज्य भी ग्रामीण विकास पर जोर दे रहे हैं। यह संभवतः वह क्षेत्र होगा जो आर्थिक विकास में योगदान देगा। यह ग्रामीण विकास की गाथा में भाग लेने का मौका है। -एस.नरेन, सीआईओ, आईप्रू म्यूचुअल फंड

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed