Jio: 'जियो में निवेश करना जीवन का सबसे बड़ा जोखिम था', मुकेश अंबानी ने किया बड़ा खुलासा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुलासा किया की जियो में निवेश करना उनके जीवन का सबसे बड़ा जोखिम था। फिर भी उन्होंने डिजिटल भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए यह निर्णय लिया। आइए जानते हैं अंबानी ने अपने साक्षात्कार में क्या महत्वपूर्ण बातें की।

विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मैकिन्से एंड कंपनी को दिए एक विशेष साक्षात्कार में खुलकर बताया कि किस तरह जियो में निवेश करना उनके जीवन का सबसे बड़ा जोखिम था। उन्होंने कहा कि विश्लेषकों ने इस पर संदेह जताया था कि क्या भारत आवश्यक डिजिटल बुनियादी ढांचे के लिए तैयार है। फिर भी यह निर्णय रिलायंस इंडस्ट्रीज के परोपकारी सोच को ध्यान में रखते हुए लिया गया। इसका उद्देश्य भारत के डिजिटल परिवर्तन में योगदान देना है।

ये भी पढ़ें: NSE: IPO की राह आसान बनाने के लिए एनएसई ने सेबी को दिया 13.88 अरब रुपये के भुगतान का ऑफर, रिपोर्ट्स में दावा
बोर्ड से कहा पैसा डूबता है तो कोई बात नहीं- अंबानी
अंबानी ने बताया कि मैंने बोर्ड से कहा कि सबसे बुरे हालात में भी अगर हमें वित्तीय लाभ नहीं हुआ, तो भी ठीक है, क्योंकि ये पैसा हमारा खुद का है। लेकिन इस प्रक्रिया में हमने अगर भारत को डिजिटाइज कर दिया, तो ये हमारा सबसे बड़ा परोपकारी कार्य होगा।
रिलायंस के भविष्य पर की चर्चा
अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के भविष्य पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि रिलायंस के लिए अब बदलाव यह है कि हम एक डीप-टेक और उन्नत विनिर्माण कंपनी बनने जा रहे हैं। हमने टेलीकॉम से शुरुआत की। 2021 में हमने 5G लॉन्च किया। इसका पूरा सिस्टम कोर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर सब खुद बनाया। हमने 20 प्रतिशत की मदद के लिए एरिक्सन और नोकिया का इस्तेमाल किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमने जो 80 प्रतिशत लगाया वह अच्छा है और हमारी टीम खुद पर बहुत ज्यादा गर्व न करें।
एआई को समाज के लिए उपयोग करना है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने आगे कहा कि कंपनी का बड़ा उद्देश्य समाज की जटिल समस्याओं को हल करना और देश व जनता के लिए संपत्ति निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि एआई में अपना लक्ष्य तय किया है, समाज की जटिल समस्याओं का समाधान करना। इसके लिए हम उच्च जोखिम वाले GPU गेम में नहीं जा रहे, बल्कि डाउनस्ट्रीम काम में ही विशेषज्ञता बनाएंगे।
पिता धीरूभाई अंबानी को किया याद
मुकेश अंबानी ने अपने पिता और रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के विजन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पिताजी कहते थे कि अगर आप अरबपति बनने के लिए व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप मूर्ख हैं, आप कभी वहां नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन अगर आप एक अरब लोगों के जीवन पर प्रभाव डालने के लिए व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। उस स्थिति में, आपके पास सफलता की अच्छी संभावना है और साथ में धन भी आएगा।