सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Investor participation decreased in IPO investment in NFO will give benefit

IPO-NFO: आईपीओ में निवेशकों की भागीदारी घटी, विश्लेषकों का अनुमान- एनफओ में निवेश से मिलेगा फायदा

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 21 Nov 2024 05:05 AM IST
विज्ञापन
सार

आईपीओ में सुस्ती के बाद तीन एनएफओ खुले हैं। इसमें श्रीराम समूह, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और निप्पॉन जैसी कंपनियां हैं। विश्लेषकों का मानना है लंबे समय में म्यूचुअल फंड एनएफओ फायदा दे सकते हैं।
 

Investor participation decreased in IPO investment in NFO will give benefit
आईपीओ (प्रतीकात्मक) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीओ की बहार के बीच कुछ निर्गमों में निवेशकों की भागीदारी घट गई है। कुछ आईपीओ को दो गुना भी सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। गैर संस्थागत निवेशक (एनआईआई) व खुदरा निवेशकों ने भी कम दिलचस्पी दिखाई है। निवा बूपा को महज 1.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें एनआईआई का हिस्सा 0.70 फीसदी भरा है। अक्मे सोलर में एनआईआई का 1.02% व कुल 1.85 गुना भरा है। स्विगी में एनआईआई हिस्सा 0.41 फीसदी व कुल 1.65 गुना भरा है। अफकॉन्स को केवल 1.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। गोदावरी में एनआईआई ने 0.93 फीसदी के लिए पैसा लगाया और यह 1.87 गुना भरा। उधर, म्यूचुअल फंड ने नए फंड ऑफर यानी एनएफओ को लॉन्च करना शुरू किया है। अक्तूबर में 29 स्कीमों से 6,078 करोड़ जुटाए गए हैं। 

loader
Trending Videos


विभिन्न थीम पर तीन एनएफओ
आईपीओ में सुस्ती के बाद तीन एनएफओ खुले हैं। इसमें श्रीराम समूह, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और निप्पॉन जैसी कंपनियां हैं। विश्लेषकों का मानना है लंबे समय में म्यूचुअल फंड एनएफओ फायदा दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


निप्पॉन
निप्पॉन इंडिया फंड ने पैसिव क्षेत्र के दो फंड्स लॉन्च किए हैं। ये ऑटो व रियल्टी थीम के हैं। ऑटो इंडेक्स फंड ऐसा फंड है जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स प्रदर्शन को ट्रैक करेगा। रियल्टी इंडेक्स फंड निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का अनुसरण करेगा। इन फंड्स में कम लागत व एक ही यूनिट के जरिये विविधीकरण और पारदर्शिता जैसे फायदे हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स टीआरआई ने एक वर्ष में 48.7% व निफ्टी रियल्टी इंडेक्स टीआरआई ने 66% चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है।

श्रीराम
इस फंड ने कई क्षेत्र के रोटेशन फंड को लॉन्च किया है। यह इक्विटी व संबंधित उपकरणों में निवेश करने वाली ओपन-एंडेड योजना है। यह अपनी तरह का पहला फंड है। इसकी रणनीति खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में जोखिम को कम कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाना है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
इस फंड ने इक्विटी मिनिमम वैरिएंस एनएफओ लॉन्च किया है। यह न्यूनतम अस्थिरता थीम का पालन करने वाली ओपन एंडेड इक्विटी योजना है। इसका उद्देश्य स्कीम के बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई की तुलना में पोर्टफोलियो की अस्थिरता को कम कर इक्विटी व इससे संबंधित साधनों में निवेश कर लंबे समय में पूंजी में वृद्धि हासिल करना है।

  • फंड की निवेश रणनीति बड़ी पूंजी वाली कंपनियों पर केंद्रित है। कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को ज्यादा भार दिया जाता है। इसके विविधीकृत पोर्टफोलियो से अस्थिरता को कम करने में मदद मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed