{"_id":"6421624f97ba444b660e0244","slug":"jack-ma-alibaba-founder-seen-in-china-after-long-absence-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jack Ma: 'गायब' होने के तीन साल बाद फिर चीन में दिखे अलीबाबा के संस्थापक, जानें कहां थे दिग्गज कारोबारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Jack Ma: 'गायब' होने के तीन साल बाद फिर चीन में दिखे अलीबाबा के संस्थापक, जानें कहां थे दिग्गज कारोबारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 27 Mar 2023 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Jack Ma: अलीबाबा के स्वामित्व वाले एक अखबार ने कहा कि जैक मा कुछ समय के लिए हांगकांग में रुके थे, जहां उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की और एक अंतरराष्ट्रीय कला मेले आर्ट बेसल का भी संक्षिप्त दौरा किया। इसमें कहा गया है कि मा कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में जानने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं।

जैक मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, जो पिछले तीन वर्षों में शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से देखे गए है, हांग्जो के एक स्कूल में फिर से नजर आए हैं। 58 वर्षीय जैक मा ने 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी। उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे 'गायब' हो गए हैं। सार्वजनिक रूप से उनका दिखना लगभग बंद हो गया था।टेक उद्यमियों पर कार्रवाई के बाद गायब होने वाले मा सबसे हाई-प्रोफाइल चीनी अरबपति थे। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैक मा विदेश में एक साल से अधिक का समय बिताने के बाद चीन वापस लौटे हैं।

Trending Videos
चीनी मीडिया का दावा- कुछ समय के लिए हांगकांग में रुके थे चीन के अरबपति
अलीबाबा के स्वामित्व वाले एक अखबार ने कहा कि जैक मा कुछ समय के लिए हांगकांग में रुके थे, जहां उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की और एक अंतरराष्ट्रीय कला मेले आर्ट बेसल का भी संक्षिप्त दौरा किया। इसमें कहा गया है कि मा कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में जानने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं। हालांकि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि मा हाल के वर्षों में सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मा ने इस साल जनवरी में वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी एंट ग्रुप का नियंत्रण छोड़ दिया था। कुछ टिप्पणीकारों की ओर से इसे बात के तौर पर सबूत के रूप में देखा गया कि मा के मुखर और बहुत शक्तिशाली होने के कारण वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निशाने पर आ गए थे।
अक्तूबर 2020 के बाद बहुत कम नजर आए जैक मा
अक्टूबर 2020 में मा ने एक वित्तीय सम्मेलन में कहा था कि पारंपरिक बैंकों में पॉन शॉप मेंटालिटी (सरकार का मोहरा बनने की मानसिकता) है। अगले महीने एंट 26 बिलियन येन मूल्य का आईपीओ लाने की योजना जो दुनिया की सबसे बड़ी आईपीओ होती को चीनी अधिकारियों ने अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था।
इस फैसले के पीछे कंपनी में व्याप्त कुछ गड़बड़ियों को कारण बताया गया था। उसके बाद से उनका सार्वजनिक रूप से मा का दिखना लगभग बंद हो गया था। हालांकि इस दौरान जैक मा के स्पेन, नीदरलैंड, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों में देखे जाने की सूचना मिली। पिछले साल नवंबर में फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने खबर दी थी कि मा जापान के टोक्यो में छह महीने से रह रहे थे। जब मा ने सार्वजनिक रूप से दिखना बंद कर दिया, तो यह अफवाह फैल गई थी कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया था या हिरासत में लिया गया था।