सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   JOB: 52% of companies will recruit heavily in the new year, employers will increase staff in all sectors

JOB: नए साल में नौकरियों की बहार 52% कंपनियां करेंगी जमकर भर्तियां, सभी सेक्टर में नियोक्ता बढ़ाएंगे कर्मचारी

अमर उजाला ब्यूरो Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 10 Dec 2025 06:06 AM IST
सार

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का हायरिंग आउटलुक न केवल मजबूत बना है, बल्कि आर्थिक विश्वास और क्षमता निर्माण के एक नए चरण की ओर इशारा भी कर रहा है। वहीं मैनपावर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां स्किल, टेक्नोलॉजी और टैलेंट में तेजी से निवेश करेंगी।

विज्ञापन
JOB: 52% of companies will recruit heavily in the new year, employers will increase staff in all sectors
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोजगार तलाशने वालों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में नौकरियों की बहार आने वाली है। देश की 52 फीसदी कंपनियां तीन महीने में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगी। यह वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे मजबूत रोजगार परिदृश्य है। मैनपावर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां स्किल, टेक्नोलॉजी और टैलेंट में तेजी से निवेश करेंगी।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Indigo Crisis: सरकार का इंडिगो पर कड़ा एक्शन; एयरलाइन की उड़ानों में 10% की कटौती, सीईओ बोले- हमें माफ कर दो
विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर में भारत में 3,051 नियोक्ताओं का सर्वे किया गया। यह कंपनियां क्वालिटी पर जोर दे रही हैं। भारत का हायरिंग आउटलुक न केवल मजबूत बना है, बल्कि आर्थिक विश्वास और क्षमता निर्माण के एक नए चरण की ओर इशारा भी कर रहा है। यह रुझान संख्या बढ़ाने के बजाय मूल्य निर्माण की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। संगठन उन क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं, जो अगले दशक में उनकी प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को परिभाषित करेगा।

24 फीसदी कंपनियां यथावत रखेंगी संख्या
रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 प्रतिशत कंपनियां मौजूदा कर्मचारियों की संख्या बनाए रखेंगी। 11 प्रतिशत को भर्तियों के कम होने का अनुमान है। 2 प्रतिशत कंपनियों में भर्तियां बढ़ने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पिछले एक वर्ष से एक सकारात्मक परिदृष्य के बावजूद भर्तियों की संख्या घटी है। एक सामान्य कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2026 की पहली तिमाही में 65 श्रमिकों तक बढ़ सकती है। यह 2025 की दूसरी तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत की गिरावट है।

सर्वाधिक बढ़ोतरी में दूसरे स्थान पर भारत
  • ब्राजील 54 फीसदी
  • भारत 52 फीसदी
  • यूएई 46 फीसदी
  • नीदरलैंड 36 फीसदी
  • आयरलैंड 31 फीसदी
  • स्वीडन 30 फीसदी
  • स्विट्जरलैंड 27 फीसदी
  • अमेरिका 27 फीसदी
  • इस्राइल 25 फीसदी
(आंकड़े जनवरी -मार्च, 2026 के अनुमानित हैं)

इसलिए भारत में सर्वाधिक भर्तियों का अनुमान
अर्थव्यवस्था के अपेक्षा से अधिक तेजी से बढ़ने के अनुमान से भारतीय बाजार सकारात्मक बना हुआ है। इसे अनुकूल मानसून से ग्रामीण मांग में वृद्धि और कम तेल कीमतों से समर्थन मिला है। इससे महंगाई को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें - Adani: 'संसाधनों को लूटने वाले देश ही अब कार्बन उत्सर्जन पर ज्ञान दे रहे', जानिए ऐसा क्यों बोले गौतम अदाणी

बड़ी कंपनियां कर रहीं कटौती
1,000-4,999 कर्मचारियों वाली बड़ी फर्मों ने 2025 की दूसरी तिमाही से नियुक्तियों में 81 फीसदी कटौती की हैं। बड़े उद्यमों में नियुक्ति में कमी को गलत समझा जाता है। लेकिन यह रणनीतिक है, सतर्कतापूर्ण नहीं। कंपनियां कार्यबल मॉडल में बदलाव कर रही हैं।

इन क्षेत्रों में ज्यादा वृद्धि
  • वित्त और बीमा    61%
  • पेशेवर-वैज्ञानिक 57%
  • निर्माण-रियल एस्टेट 54%
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed