Australia: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर आज से लगा प्रतिबंध, अब इस उम्र के बच्चे अब नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। बच्चे अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे। सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर कंपनियां सरकार के आदेश का पालन नहीं करती हैं तो उनपर 49.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार 10 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध लागू कर दिया गया। ऐसे में अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब, एक्स, स्नैपचैट, थ्रेड्स, रेडिट, ट्विच और किक जैसी कंपनियों को बच्चों के लिए अपनी सामग्री ब्लॉक करनी होगी। यदि ये कंपनियां नियम का पालन नहीं करती हैं, तो उन्हें 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें अल्बनीज में इस फैसले को परिवारों की ताकत की वापसी बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम बच्चों को सिर्फ अपनी बचपन जीने का अधिकार देगा और माता-पिता को अधिक मानसिक शांति प्रदान करेगा। अल्बनीज ने यह भी कहा कि दुनिया ऑस्ट्रेलिया को देख रही है और अगर ऑस्ट्रेलिया कर सकता है तो अन्य देश क्यों नहीं।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया में किशोरों के लिए सोशल मीडिया बैन: कैसे लागू होगा, कौन से प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी; उल्लंघन हुआ तो क्या मिलेगी सजा? जानें
बच्चों और माता-पिता की मिश्रित प्रतिक्रियाएं
हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलिया में बच्चों और माता-पिता की मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ बच्चों ने कहा कि वे अब सोशल मीडिया तक नहीं पहुंच पाएंगे, तो कुछ ने चेहरे पर नकली दाढ़ी आदि दिखाकर प्लेटफॉर्म की उम्र पहचान तकनीक को चकमा देने की कोशिश की। वहीं माता-पिता और बड़े भाई-बहन भी कुछ बच्चों को प्रतिबंध से बचाने में मदद कर सकते हैं।
दस कंपनियों को भेजा जाएगा नोटिस
ईसेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने बताया कि सोशल मीडिया कंपनियों के पास पहले से ही उपयोगकर्ताओं की उम्र और व्यक्तिगत डेटा मौजूद है, जिससे उम्र का पता लगाना संभव है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 10 कंपनियों को नोटिस भेजा जाएगा कि वे उम्र प्रतिबंध कैसे लागू कर रही हैं और कितने अकाउंट बंद किए गए। क्रिसमस तक सरकार बताएगी कि यह नियम कितनी प्रभावी है।
ये भी पढ़ें:- US: राजमार्ग पर आपात लैंडिंग के दौरान कार से टकराया विमान, पायलट और यात्री सुरक्षित; महिला चालक घायल
कंपनियों को कानून से सहमत होना जरूरी- संचार मंत्री
इसके साथ ही संचार मंत्री अनिका वेल्स ने कहा कि कंपनियों को कानून से सहमत होना जरूरी नहीं है, लेकिन सभी ने ऑस्ट्रेलियाई कानून का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि टिकटॉक के 2 लाख से ज्यादा अकाउंट पहले ही बंद कर दिए गए हैं। वेल्स ने चेतावनी दी कि जो बच्चे अभी नियम से बच रहे हैं, उन्हें भी अंततः पकड़ा जाएगा। उदाहरण के लिए, कोई बच्चा वीपीएन का उपयोग करके खुद को नॉर्वे दिखाए, लेकिन यदि वह नियमित रूप से ऑस्ट्रेलियाई बीच या स्कूल गतिविधियों की तस्वीरें पोस्ट करेगा तो पकड़ में आ जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.