सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World: नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप; लिथुआनिया ने बेलारूस से आए गुब्बारों पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 10 Dec 2025 08:14 AM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
देश-दुनिया की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। काठमांडू में अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को चीन की सीमा से लगे नेपाल के कालापानी क्षेत्र में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। तत्काल किसी प्रकार के नुकसान या हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुदूर पश्चिम प्रांत के दार्चुला जिले के उत्तर में स्थित कालापानी में भूकंप के झटके रात 9:24 बजे दर्ज किए गए। सोमवार को इसी प्रांत के बाजुरा जिले के मार्टाडी में शाम 6:58 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
Trending Videos


क्यूबा के पूर्व मंत्री फर्नांडीज को जासूसी के आरोप में उम्रकैद
क्यूबा के सुप्रीम पॉपुलर ट्रिब्यूनल ने पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री अलेजांद्रो गिल फर्नांडीज को जासूसी के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है। एक अलग मामले में उन्हें रिश्वत, फर्जी दस्तावेज और टैक्स चोरी के लिए 20 साल और मिले। 2018-2024 तक मंत्री रहे गिल राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कनेल के बेहद करीबी थे, लेकिन हटाए जाने के बाद उन पर गंभीर गलतियों का आरोप लगा। अदालत ने जासूसी के विवरण नहीं बताए।
विज्ञापन
विज्ञापन

श्रीलंका की मदद में आईएनएस घड़ियाल समेत चार जहाज तैनात
भारतीय नौसेना ने श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह से प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता और राहत पहुंचाने के लिए चल रहे ऑपरेशन सागर बंधु के तहत आईएनएस घड़ियाल और तीन अन्य जहाजों को तैनात किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि घड़ियाल के साथ तीन एलसीयू (लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी) 7 दिसंबर की सुबह कोलंबो पहुंचे और श्रीलंका के अधिकारियों को महत्वपूर्ण राहत सामग्री सौंप दी। मानवीय सहायता मिशन जारी रखने के लिए आईएनएस घड़ियाल 8 दिसंबर को श्रीलंका पहुंच गया।

पाकिस्तान-इंडोनेशिया ने किए सात नए समझौतों पर हस्ताक्षर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियान्तो ने एक वार्ता के दौरान सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये एमओयूएस उच्च शिक्षा, इंडोनेशियाई छात्रवृत्ति कार्यक्रम, छोटे और मध्यम उद्यमों के विकास, राष्ट्रीय अभिलेखागार, नशीली दवाओं की रोकथाम, हलाल व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग से जुड़े हैं। सुबियान्तो का यह पाकिस्तान का पहला आधिकारिक दौरा है।

नेपाल: एयरपोर्ट घोटाले में पूर्व मंत्रियों समेत 55 पर केस
नेपाल की भ्रष्टाचार जांच आयोग ने पोखरा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण में भारी गड़बड़ी के आरोप में पूर्व मंत्रियों समेत 55 लोगों और एक चीनी निर्माण कंपनी पर मामला दर्ज किया है। आयोग के अनुसार, 2012 में तय बोली 169.6 मिलियन डॉलर (करीब 15 अरब 24 करोड़ भारतीय रुपया) थी, लेकिन अधिकारियों ने चीनी कंपनी की मिलीभगत से इसे बढ़ाकर करीब 21 अरब 92 करोड़ रुपया कर दिया, यानी 7.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा की अनियमितता। यह मामला काठमांडो की विशेष अदालत में दाखिल किया गया।

अमेरिका में अप्रवासी बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
अमेरिका में अप्रवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं। अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (आईसीई) ने कोर्ट में दायर एक दस्तावेज में माना है कि इस साल अगस्त-सितंबर के दौरान करीब 400 बच्चों को 20 दिन की कानूनी सीमा से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया। यह खुलासा उन वकीलों ने किया जो 1985 से चल रहे मामले की निगरानी कर रहे हैं। इसी मुकदमे से 1990 के दशक में फ्लोरेस सेटलमेंट एग्रीमेंट बना, जो बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सीमित अवधि की हिरासत अनिवार्य करता है।

वकीलों ने अदालत को बताया कि कई केंद्रों में अस्वच्छ हालात, चिकित्सा सेवा में देरी और होटल कमरों में तय सीमा से अधिक समय तक बच्चों को रखने की शिकायतें मिलीं। एक बच्चा आंख की चोट के बाद दो दिन तक डॉक्टर को नहीं दिखाया गया। एक और बच्चे का पैर स्टाफ की लापरवाही से टूट गया। भोजन में कीड़े मिलने तक की शिकायत दर्ज की गई। सरकार का कहना है कि रिलीज में देरी की वजह परिवहन, मेडिकल जरूरतें और कानूनी प्रक्रिया हैं, लेकिन वकीलों के मुताबिक ये कारण पर्याप्त नहीं। अदालत अगले हफ्ते सुनवाई करेगी और जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप कर सकती है।

नेपाल चुनाव से पहले भारत का भरोसा- वरिष्ठ अधिकारी ने दिया पूरा सहयोग का आश्वासन
नेपाल में 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले भारत ने पड़ोसी देश को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। भारत के विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मुनु महावर ने काठमांडू में नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्याल से मुलाकात की और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। महावर चार दिन की नेपाल यात्रा पर हैं।

बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए आवश्यक संसाधन, उपकरण और तकनीकी सहयोग भारत उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 2023 में आए भूकंप से प्रभावित जाजरकोट जिले के पुनर्निर्माण और हाल के प्राकृतिक हादसों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की बहाली में भारत मदद जारी रखेगा।

आर्याल ने भारत को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने, सूचनाओं के बेहतर आदान-प्रदान और सीमा पर चोरी-तस्करी जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण की जरूरत पर जोर दिया। महावर की यह यात्रा सितंबर में हुए जेन-जी आंदोलन के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय अधिकारी की नेपाल की पहली यात्रा मानी जा रही है, जिसने ओली सरकार को सत्ता से हटने पर मजबूर किया था।

लिथुआनिया ने बेलारूस से आए गुब्बारों पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया
लिथुआनिया की सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया। वजह हैं हाल के हफ्तों में बेलारूस से उड़कर आए मौसम संबंधी गुब्बारे, जिन्हें लिथुआनिया अपनी हवाई सीमा का उल्लंघन और सुरक्षा खतरा मान रहा है। इन गुब्बारों की वजह से लिथुआनिया को बार-बार अपना मुख्य हवाई अड्डा बंद करना पड़ा, जिससे हजारों यात्री फंस गए। यूरोप पहले ही यूक्रेन युद्ध के दौरान नाटो देशों की हवाई सीमा में हुई घुसपैठ को लेकर अलर्ट पर है।

प्रधानमंत्री इंगा रुगीनीएने ने कहा kf बेलारूस की इस हाइब्रिड हमले की रणनीति से निपटने के लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे। आपातकाल के तहत सेना अब सीमा क्षेत्रों में पुलिस जैसी अन्य एजेंसियों के साथ गश्त कर सकेगी और संसद से अतिरिक्त अधिकार लेकर तलाशी या हिरासत जैसी कार्रवाई भी कर पाएगी। सरकार ने कहा कि आम नागरिकों पर इसका प्रभाव कम से कम होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed