सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Plane collides with car amid emergency landing on Floridas I-95 highway

US: राजमार्ग पर आपात लैंडिंग के दौरान कार से टकराया विमान, पायलट और यात्री सुरक्षित; महिला चालक घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 10 Dec 2025 11:09 AM IST
सार

US: फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के पास एक छोटा विमान आपात लैंडिंग के दौरान आई-95 राजमार्ग पर एक कार से टकरा गया। इस हादसे में महिला कार चालक घायल हो गई। विमान में सवार पायलट और यात्री सुरक्षित रहे। 

विज्ञापन
Plane collides with car amid emergency landing on Floridas I-95 highway
राजमार्ग पर कार से टकराया विमान - फोटो : एक्स/@unlimited_ls
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के पास सोमवार शाम को एक छोटे विमान ने अंतरराज्य राजमार्ग-95 (आई-95) पर आपातकालीन लैंडिंग की। इस दौरान विमान कार से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ।
Trending Videos


ब्रेवर्ड काउंटी दमकल और बचाव सेवा के मुताबिक, विमान आई-95 राजमार्ग पर मील चिह्न 201 के पास दक्षिण दिशा में आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी वह एक कार से टकरा गा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को किया भद्दा इशारा, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू

फॉक्स 13 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में दो लोग सवार थे। इनमें एक 27 वर्षीय पायलट और 27 वर्षीय यात्री शामिल थे। विमान फिक्स्ड विंग मल्टी-इंजन बीचक्राफ्ट 55 बताया जा रहा है। फ्लोरिडा राजमार्ग पुलिस के मुताबिक, पायलट और यात्री दोनों सुरक्षित रहे और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। 

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान टोयोटा कैमरी कार से टकराया, जिसे एक 57 वर्षीय महिला चला रही थी। इस टक्कर में वह घायल हुई और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को भी हल्की चोटें आई हैं। 
 


अमेरिका की विमानन निगरानी संस्था संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि पायलट ने विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले इंजन में समस्याओं की सूचना दी थी। इस घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) कर रहा है। 

ये भी पढ़ें: ईसाई धर्मगुरु के निशाने पर आए ट्रंप! जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पोप लियो बोले- उनके बयानों से...

एनटीएसबी ने बताया कि विमान मेरिट आईलैंड से एक प्रशिक्षण उड़ान पर उड़ा था, लेकिन उड़ान के कुछ समय बाद दोनों इंजनों में शक्ति चली गई। पायलट को विमान को नजदीकी राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को कार से टकराते देखा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed