सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mass Layoffs Microsoft firing thousands of employees second mass layoff in month

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट ने 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया एलान, बड़े अफसर भी छुट्टी पर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 02 Jul 2025 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने फिर बड़ा फैसला लेते हुए करीब 9,100 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। यह 2023 के बाद कंपनी की सबसे बड़ी छंटनी है। कंपनी के टॉप अधिकारी जुडसन अल्थॉफ ने भी दो महीने की छुट्टी ली है।

Mass Layoffs Microsoft firing thousands of employees second mass layoff in month
माइक्रोसॉफ्ट ने 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया एलान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर बड़ी छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को पुष्टि की कि वह अपने 9,100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। यह कंपनी की 2023 के बाद से सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है। इससे पहले मई और जून में भी माइक्रोसॉफ्ट ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की थी।
loader
Trending Videos


माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, यह छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों का करीब 4% हिस्सा है। फिलहाल दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के करीब 2.28 लाख कर्मचारी हैं। इसमें से कितने लोग अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित ऑफिस से हैं, इस पर कंपनी ने फिलहाल कोई साफ जानकारी नहीं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगातार दूसरे महीने छंटनी
मई और जून में भी माइक्रोसॉफ्ट ने दो चरणों में छंटनी की थी। उस दौरान करीब 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसमें से 2,300 कर्मचारी वॉशिंगटन के बताए जा रहे हैं। अब जुलाई में एक बार फिर छंटनी से कंपनी के अंदर और बाहर बेचैनी बढ़ गई है।

क्या है छंटनी की वजह?
कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर कामकाज को ज्यादा प्रभावी बनाना चाहती है। बाजार में मंदी, लागत में कटौती और मुनाफे को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। टेक सेक्टर में पिछले कुछ समय से छंटनी का यह सिलसिला लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें: भारत-यूके के बीच जल्द होगा सोशल सिक्योरिटी समझौता, विदेश में काम करने वाले भारतीयों को मिलेगी राहत

बड़े अधिकारी ने भी लिया ब्रेक
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जुडसन अल्थॉफ ने दो महीने के लिए छुट्टी (सैबेटिकल) पर जाने का फैसला लिया है। कंपनी ने बताया कि यह ब्रेक उन्होंने खुद लिया है, जो कंपनी के वित्तीय वर्ष के अंत के साथ जुड़ा हुआ है। अल्थॉफ सितंबर में अपनी टीम में वापस लौटेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में वैश्विक कंपनियों की बड़े ऑफिस स्पेस की बढ़ी मांग, बंगलूरू बना पहली पसंद

सेल्स टीम पर भी असर
वहीं, माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट की सेल्स टीम में भी आगे छंटनी देखने को मिल सकती है। यह विभाग कंपनी के लिए अहम है, लेकिन लागत कम करने के प्रयास में इसे भी प्रभावित किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट की यह छंटनी टेक्नोलॉजी सेक्टर में जारी वैश्विक संकट को और गहरा करती है। इससे पहले गूगल, अमेजन और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियां भी इसी तरह हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ महीनों में यह सिलसिला जारी रह सकता है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed