{"_id":"67b67efce22dbef4b60af247","slug":"mobile-business-india-will-export-phones-over-rs-one-lakh-80k-crore-iphone-maker-murata-production-in-chennai-2025-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mobile Business: 1.80 लाख करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करेगा भारत; चेन्नई में काम करेगी आईफोन निर्माता मुराता","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Mobile Business: 1.80 लाख करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करेगा भारत; चेन्नई में काम करेगी आईफोन निर्माता मुराता
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 20 Feb 2025 06:32 AM IST
विज्ञापन
सार
पीएलआई योजना के शुरू होने के बाद से भारत में मोबाइल फोन उत्पादन 2,20,000 करोड़ से दोगुना बढ़कर 4,22,000 करोड़ हो गया है। 2024-25 में उत्पादन 5.10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है, जो वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने को और मजबूत करेगा।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
मोबाइल फोन निर्यात से चालू वित्त वर्ष में भारत 1.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकता है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 40 फीसदी ज्यादा होगा।

Trending Videos
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक 1.50 लाख करोड़ का निर्यात हुआ है। अकेले जनवरी में 25,000 करोड़ से अधिक का निर्यात हुआ। 2020-21 में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की शुरुआत के बाद से 6.80 गुना वृद्धि का अनुमान है। पीएलआई योजना के शुरू होने के बाद से भारत में मोबाइल फोन उत्पादन 2,20,000 करोड़ से दोगुना बढ़कर 4,22,000 करोड़ हो गया है। 2024-25 में उत्पादन 5.10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है, जो वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने को और मजबूत करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईफोन की एक और निर्माता कंपनी भारत आने की तैयारी में
अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत को फायदा हो रहा है। आईफोन के कलपुर्जे बनाने वाली जापानी कंपनी मुराता कुछ उत्पादन भारत लाने पर विचार कर रही है। कंपनी मल्टीलेयर सिरेमिक कैपेसिटर बनाती है। अभी 60 फीसदी उत्पादन जापान में ही करती है लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए उसने भारत में उत्पादन को लाने की योजना बनाई है।
मुराता के प्रेजिडेंट नोरियो नाकाजिमा ने कहा, कंपनी भारत में अपने निवेश की गति बढ़ाने पर विचार कर रही है। हम अपने नवीनतम कैपेसिटर ज्यादातर जापान में बना रहे हैं, लेकिन विदेशों में ज्यादा निर्माण करना चाहते हैं। मुराता ने तमिलनाडु के वनहब चेन्नई इंडस्ट्रियल पार्क में एक प्लाॅट किराये पर लिया है। कंपनी अगले वित्त वर्ष तक इस प्लांट से सिरेमिक कैपेसिटर की पैकेजिंग और उसकी शिपिंग की योजना बना रही है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन