सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   OPEC+ countries increase oil production by 547000 barrels per day

OPEC: कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें! ओपेक+ देशों ने हर दिन 547000 बैरल तेल उत्पादन पर जताई सहमति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 04 Aug 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद ओपेक देशों ने तेल उत्पादन बढ़ाने पर सहमति जताई है। अब वह हर दिन 547000 बैरल तेल उत्पादन बढ़ाएंगे। तेल उत्पादन बढ़ाने के इस कदम से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है। 
 

OPEC+ countries increase oil production by 547000 barrels per day
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक+ गठबंधन के सदस्य देशों ने तेल उत्पादन बढ़ाने पर सहमति जताई है। अब ओपेक देश हर दिन 547000 बैरल तेल उत्पादन बढ़ाएंगे। ओपेक देशों के इस कदम से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है। 

loader
Trending Videos


ओपेक देशों के समूह ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को एक वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि समूह के आठ सदस्य देश सितंबर में प्रतिदिन 547,000 बैरल तेल उत्पादन बढ़ाएंगे। तेल उत्पादन बढ़ाने वाले देशों में सऊदी अरब, रूस, इराक, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कजाकिस्तान, अल्जीरिया और ओमान शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Trump Tariffs: टैरिफ के प्रभाव पर चर्चा करेगा कपड़ा मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्योगपतियों से मुलाकात

तय समय से पहले समाप्त करेंगे स्वैच्छिक उत्पादन कटौती 
अभी तक ये देश अपनी मर्जी से कम तेल उत्पादन कर रहे थे। उन्होंने यह कम उत्पादन नवंबर 2023 में शुरू किया था, जिसे सितंबर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की योजना थी। लेकिन अब यह फैसला किया गया है कि वे स्वैच्छिक उत्पादन कटौती को तय समय से पहले ही समाप्त कर देंगे। 

इससे पहले जुलाई में भी ओपेक+ ने फैसला किया था कि अगस्त में वे हर दिन 548,000 बैरल तेल ज्यादा बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाजार की स्थिति ठीक नहीं रही, तो वे फिर से उत्पादन कम कर सकते हैं। 
अभी ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल 
जब उत्पादन बढ़ता है, तो आमतौर पर तेल और गैसोलीन की कीमतें गिर सकती हैं। लेकिन शोध फर्म क्लियरव्यू एनर्जी पार्टनर्स के अनुसार, अभी ब्रेंट क्रूड ऑयल, जिसे वैश्विक बेंचमार्क माना जाता है, की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। इसकी वजह यह हो सकती है कि रूस से कम तेल आ सकता है और चीन में बहुत सारा तेल जमा हो गया है। 

ये भी पढ़ें: Oil: रूसी तेल से दूरी भारत को पड़ सकती है भारी, विशेषज्ञ बोले- आयात बिल में होगी 11 अरब डॉलर तक की बढ़ोतरी

राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों को दी है धमकी 
क्लियरव्यू एनर्जी पार्टनर्स ने रविवार को एक विश्लेषक नोट में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर रूस सात अगस्त तक यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं करता, तो वह रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक शुल्क लगा देंगे। इससे भी तेल की स्थिति पर असर पड़ सकता है।' ओपेक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ये आठ देश सात सितंबर को फिर से बैठक करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed