{"_id":"68950efe3143c040a305b97e","slug":"openai-launches-gpt-5-ceo-altman-says-india-could-become-our-biggest-market-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"OpenAI: ओपनएआई ने GPT-5 लॉन्च किया, CEO ऑल्टमैन बोले-भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
OpenAI: ओपनएआई ने GPT-5 लॉन्च किया, CEO ऑल्टमैन बोले-भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 08 Aug 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
सार
ओपनएआई ने अपने अगली पीढ़ी के मॉडल जीपीटी-5 को लॉन्च कर दिया है। इसे तीन अलग-अलग रूपों में लॉन्च किया गया है, इनमें जीपीटी-5, जीपीटी-5-मिनी और जीपीटी-5-नैनो शामिल हैं। नया मॉडल 12 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को बेहतर तरीके से समझ सकता है।

सैम ऑल्टमैन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ओपनएआई ने बुधवार को अपने अगली पीढ़ी के मॉडल GPT-5 को लॉन्च किया, जो सभी लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा। इस मौके पर कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत, जो अभी ओपनएआई का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जल्द ही दुनिया में उसका सबसे बड़ा बाजार बन सकता है।

Trending Videos
सैम ऑल्टमैन ने भारत को बहुत तेजी से बढ़ता हुआ बाजार बताया। उन्होंने कहा कि यहां के लोग और कंपनियां जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपना रहे हैं, वो बहुत ही जबरदस्त है। उन्होंने कहा, 'भारत हमारे लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, और यह सबसे बड़ा भी बन सकता है। यहां के लोग AI के साथ जो कुछ कर रहे हैं, वह बहुत ही उल्लेखनीय है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सितंबर में भारत आएंगे सैम ऑल्टमैन
ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि ओपनएआई भारत के लिए खास तौर पर बनाए उत्पाद पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी स्थानीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि AI को भारत में सस्ती और उपयोगी तकनीक बनाया जा सके। सैम ऑल्टमैन ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वे सितंबर में भारत आने वाले हैं और भारत की तेज तरक्की को देखकर बहुत उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: विशाखापत्तनम : रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट में तीन की मौत; चार अन्य गंभीर रूप से घायल
तीन अलग-अलग रूपों में लॉन्च किया GPT-5
ओपनएआई ने बृहस्पतिवार को GPT-5 के लॉन्च की घोषणा की। साथ ही इसे 'कोडिंग और एजेंटिक कार्यों के लिए अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ मॉडल' बताया। कंपनी ने बताया कि GPT-5 को तीन अलग-अलग रूपों में लॉन्च किया गया है, इनमें gpt-5, gpt-5-mini, और gpt-5-nano शामिल हैं। इससे डेवलपर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से तेजी, कीमत और परफॉर्मेंस में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।
चैटजीपीटी के गैर-तर्क मॉडल से अगल है GPT-5
चैटजीपीटी में GPT-5 जहां तर्क, गैर-तर्क और राउटर मॉडल की एक प्रणाली है, वहीं एपीआई प्लेटफॉर्म में GPT-5 वह तर्क मॉडल है, जो चैटजीपीटी में अधिकतम प्रदर्शन को सशक्त बनाता है। ओपनएआई ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'न्यूनतम तर्क वाला GPT-5, चैटजीपीटी के गैर-तर्क मॉडल से अलग मॉडल है, और डेवलपर्स के लिए बेहतर रूप से अनुकूलित है। चैटजीपीटी में इस्तेमाल किया जाने वाला गैर-तर्कसंगत मॉडल gpt-5-chat-latest के रूप में उपलब्ध है।'
ये भी पढ़ें: Assam: 'फॉरेन ट्रिब्यूनल से गैर-मुस्लिमों के मामले हटाने के लिए कोई आदेश नहीं'; SIR पर हिमंत ने राहुल को घेरा
GPT-4 से कहीं बेहतर और एडवांस्ड है GPT-5
सैम ऑल्टमैन ने कहा कि GPT-5, पहले वाले मॉडल GPT-4 से कहीं बेहतर और एडवांस्ड है। यह आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, 'GPT-5 ऐसा लगता है जैसे आप किसी असल एक्सपर्ट (जैसे PhD करने वाले) से बात कर रहे हों। और हम चाहते हैं कि ये आसान और सभी के लिए सुलभ हो। इसलिए इसे मुफ्त टियर में भी उपलब्ध कराया गया है।'
12 से ज्यादा भारतीय भाषाओं की बेहतर समझ
चैटजीपीटी के प्रमुख निक टर्ली ने कहा कि नया मॉडल 12 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को बेहतर तरीके से समझ सकता है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही रोमांचक है, क्योंकि भारत हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है। जीपीटी-5 सात अगस्त से मुफ्त, प्लस और प्रो उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया है। एंटरप्राइज और एजुकेशन उपयोगकर्ताओं को इसकी सुविधा एक हफ्ते बाद मिलेगी।