{"_id":"664871de94a5b1baa5005979","slug":"oyo-withdraws-drhp-to-refile-ipo-post-refinancing-sources-2024-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"OYO: सेबी के पास दाखिल अपना आईपीओ मसौदा वापस लेगा ओयो, अब कंपनी कर रही यह तैयारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
OYO: सेबी के पास दाखिल अपना आईपीओ मसौदा वापस लेगा ओयो, अब कंपनी कर रही यह तैयारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 18 May 2024 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
OYO DRHP: ओयो ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दाखिल अपना वर्तमान मसौदा या डीआरएचपी वापस लेने का आवेदन दिया है। वैश्विक ट्रैवल टेक कंपनी डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए अपनी पुनर्वित्त योजनाओं को अंतिम रूप देने के करीब है। सूत्रों के अनुयार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी संशोधित डीआरएचपी प्रस्तुत करेगी।

स्टार्टअप फंडिंग
- फोटो : i stock

Trending Videos
विस्तार
सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए सेबी को अपना मसौदा फिर से दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दाखिल अपना वर्तमान मसौदा या डीआरएचपी (Draft red herring prospectus) वापस लेने का आवेदन दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार वैश्विक ट्रैवल टेक कंपनी ओयो डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 450 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाने की योजनाओं को अंतिम रूप देने के करीब है। एक सूत्र ने कहा कि जेपी मॉर्गन डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से 9 से 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की अनुमानित ब्याज दर पर पुनर्वित्त हासिल करने की प्रक्रिया में लीड बैंकर की भूमिका निभाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुनर्वित्त की तैयारी कर रहे ओयो ने बाजार नियामक सेबी को दिए गए अपने वर्तमान ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को वापस लेने का अपना आवेदन दायर कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह बॉन्ड जारी करने के बाद संशोधित डीआरएचपी फाइल करना चाहती है।
ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने नवंबर में पुनर्खरीद प्रक्रिया के जरिए 1,620 करोड़ रुपये के कर्ज का एक बड़ा हिस्सा चुकाया था।
इस बायबैक में 66 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी की 30 प्रतिशत की पुनर्खरीद शामिल थी। इस कदम से कंपनी की बकाया ऋण राशि घटकर लगभग 45 करोड़ डॉलर डालर रह गई। कंपनी की आईपीओ योजना से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई कहा, ''पुनर्वित्तपोषण से ओयो के वित्तीय ब्योरे में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। मौजूदा नियमों के अनुसार, इसे नियामक को दी गई अपनी फाइलिंग में संशोधन करने की आवश्यकता होगी। इस कारण कंपनी ने पूर्व में सेबी के पास दाखिल अपनी डीआरएचपी वापस लेने का आवेदन दिया है।