{"_id":"66ceed0c75695cee25061d11","slug":"pakistan-traders-call-for-nationwide-strike-as-talks-with-government-end-in-stalemate-2024-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: 'भविष्य में दुकान खोलना चाहते हैं तो शटर बंद रखें' कारोबारियों ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Pakistan: 'भविष्य में दुकान खोलना चाहते हैं तो शटर बंद रखें' कारोबारियों ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 28 Aug 2024 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
अंजुमन-ए-ताजिरान के केंद्रीय अध्यक्ष काशिफ चौधरी ने सरकार की वार्ता को "नाटक" करार दिया और एलान किया कि 28 अगस्त को खैबर से कराची तक पूरी तरह से बंद रहेगा। काशिफ चौधरी के अनुसार, व्यापारी आईपीपी समझौतों की जांच और बिजली की लागत में कमी की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान में आर्थिक संकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान में कारोबारियों ने एक बार फिर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है। एआरवाई न्यूज के अनुसार हड़ताल से पहले उनकी संघीय राजस्व ब्यूरो (एफबीए) के साथ जारी वार्ता गतिरोध के सामाप्त हुई।

Trending Videos
अंजुमन-ए-ताजिरान के केंद्रीय अध्यक्ष काशिफ चौधरी ने सरकार की वार्ता को "नाटक" करार दिया और एलान किया कि 28 अगस्त को खैबर से कराची तक पूरी तरह से बंद रहेगा। काशिफ चौधरी के अनुसार, व्यापारी आईपीपी समझौतों की जांच और बिजली की लागत में कमी की मांग कर रहे हैं। हड़ताल को उस दिशा में पहला कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है। अंजुमन-ए-ताजिरान के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी कर चुकाने से थक चुके हैं। ए
विज्ञापन
विज्ञापन
आरवाई न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा, "हर दुकानदार 28 अगस्त को अपना शटर बंद कर देगा जो भविष्य में शटर खोलना चाहता है।" गुजरांवाला, पेशावर, मुल्तान, फैसलाबाद, कराची और लाहौर समेत सभी प्रमुख शहरों के बंद से प्रभावित होने की आशंका है।
फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के अध्यक्ष राशिद महमूद लांगरियाल ने पहले व्यापारियों से वादा किया था कि उनकी "वैध" मांगों को स्वीकार किया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ताजिर दोस्त योजना को बंद नहीं किया जाएगा। कराची, लाहौर, फैसलाबाद , मुल्तान, गुजरांवाला और पेशावर के व्यापारियों के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा करने वाले राशिद महमूद लांगरियाल के अनुसार व्यापारियों की सभी "वैध" मांगें पूरी की जाएंगी।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एफबीआर के अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि ताजिर दोस्त योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एफबीआर के अध्यक्ष ने पाकिस्तान के व्यापारियों को एक बैठक के लिए बुलाया था, क्योंकि उन्होंने 28 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की। एफबीआर के अध्यक्ष राशिद महमूद लांगरियाल के अनुसार, पाकिस्तान में खुदरा और थोक कर नहीं लगाए जाते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि शक्तिशाली लोगों पर कमजोर लोगों की तुलना में अधिक कर लगाना अव्यावहारिक है।