सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Patanjali's mission to keep health fit with indigenous products continues

Patanjali: सेहत को स्वदेशी उत्पादों से दुरुस्त रखने की मुहिम जारी, देश को विकसित बनाने में योगदान देना लक्ष्य

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Sat, 29 Mar 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Patanjali: आयुर्वेद पर पतंजलि के फोकस ने प्राकृतिक और पारंपरिक विकल्पों की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। भारत से परे, पतंजलि ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करते हुए 'प्राकृतिक और सुरक्षित' आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात भी किया है। भविष्य के लिए कंपनी किस रणनीति पर आगे बढ़ रही है, आइए जानते हैं।

Patanjali's mission to keep health fit with indigenous products continues
बाबा रामदेव - फोटो : Patanjali
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की ओर से स्थापित पतंजलि आयुर्वेदिक अपने उत्पादों के जरिए स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना चाहता है। कंपनी खाद्य उत्पादों, स्वास्थ्य सेवा, व्यक्तिगत देखभाल, आयुर्वेदिक दवाओं, हर्बल होम केयर और प्रकाशनों सहित कई तरह के उत्पाद बेचती है। पतंजलि प्राकृतिक और जैविक सामग्री का उपयोग करके 'रसायन रहित उत्पादों' का विकल्प मुहैया कराने का दावा करती है।

loader
Trending Videos


पतंजलि का कहना है कि उसने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता के कारण भारतीय उपभोक्ताओं के बीच मजबूत पैठ बनाई है। पतंजलि के उत्पादों की व्यापक उपलब्धता और सस्ती कीमतों ने उन्हें हर भारतीय घर का एक अनिवार्य हिस्सा बना दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है भविष्य का प्लान?

पतंजलि अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया से जुड़ाव और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को आधार बनाकर आगे बढ़ने का प्लान कर रहा है। इसने एक मजबूत वितरण नेटवर्क और साझेदारी भी बनाई है। जिसके जरिए कंपनी एक नए आयाम पर पहुंचने की तैयारी कर रही है। इससे एक व्यापक उपभोक्ता आधार बना है और इसके उत्पादों को व्यापक रूप से उपलब्ध कराया गया है।



आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव।

वैश्विक स्तर पर पैठ बनाने की योजना

आयुर्वेद पर कंपनी के फोकस ने प्राकृतिक और पारंपरिक विकल्पों की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। भारत से परे, पतंजलि ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करते हुए 'प्राकृतिक और सुरक्षित' आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात किया है। इसने पारंपरिक भारतीय चिकित्सा के बारे में वैश्विक जागरूकता भी बढ़ाई है। भविष्य में इस अभियान और और भी जोर-शोर से चलाने की तैयारी है, जिससे भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। पतंजलि ने आधुनिक जीवन शैली के लिए प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल को नई परिभाषा दी है और लोगों को स्वस्थ और प्राकृतिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है। भविष्य में भी पतंजलि लोगों को जागरुक करने का यह काम जारी रखने वाली है।

रोजगार मुहैया कराने से लेकर सेहत तक- हर पहलू पर हो रहा काम

पतंजलि ने हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में अपना महत्वाकांक्षी खाद्य और हर्बल पार्क शुरू किया है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। इसमें 700 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश तथा 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाना है। इस सुविधा का उद्घाटन 10 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में किया गया। गडकरी ने विदर्भ क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचाने की इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला। इस प्लांट के जरिए क्षेत्र के किसानों को रोजगार के साथ-साथ जीवनयापन से जुड़े दूसरे लाभ भी मुहैया कराने की तैयारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed