सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Piyush Goyal statement on free trade agreement India FTA talks EU US Chile Peru australia commerce ministry

FTA: 'भारत कई देशों से मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत में', पीयूष गोयल बोले- दुनिया हमारे देश की ओर देख रही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 23 Aug 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत यूरोपीय संघ, अमेरिका, चिली और पेरू समेत कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत कर रहा है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया भारत की ओर देख रही है और मंत्रालय दिन-रात इन समझौतों पर चर्चा कर रहा है।

Piyush Goyal statement on free trade agreement India FTA talks EU US Chile Peru australia commerce ministry
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत इस समय यूरोपीय संघ (EU), अमेरिका, चिली और पेरू समेत कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ उम्मीद से देख रही है और विकसित देश हमारे साथ व्यापार समझौते करने के इच्छुक हैं।
loader
Trending Videos


पीयूष गोयल ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय दिन-रात इन समझौतों की बातचीत में जुटा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुबह जैसे ही ऑस्ट्रेलिया और जापान के दफ्तर खुलते हैं, बातचीत शुरू हो जाती है। दोपहर में यूरोप से संवाद होता है और शाम होते ही अमेरिका के साथ चर्चा शुरू हो जाती है। इसके अलावा पेरू और चिली से भी लगातार संपर्क बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका से व्यापार समझौता अहम
भारत और अमेरिका मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की बातचीत कर रहे हैं। अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, अमेरिका ने भारत में होने वाली छठे दौर की बैठक को स्थगित कर दिया है। यह बातचीत खास इसलिए है क्योंकि अमेरिका ने भारतीय सामान पर 27 अगस्त से 50 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है। अभी तक 25 प्रतिशत शुल्क लागू है। इससे भारतीय निर्यातकों पर सीधा असर पड़ सकता है।

यूरोप और अन्य देशों से बढ़ेगा व्यापार
यूरोपीय संघ (ईयू) और भारत के बीच भी मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह समझौता हो जाता है तो यूरोप के बड़े बाजारों में भारतीय सामान को और बेहतर पहुंच मिलेगी। इसी तरह, चिली और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों के साथ व्यापार समझौते भारत के लिए नए अवसर खोल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम-नोएडा के कॉल सेंटर से 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ठगी; 30 बैंक खाते फ्रीज, 8 लग्जरी कारें जब्त

कारोबारी सम्मेलन में रखा दृष्टिकोण
गोयल दिल्ली में उद्यमी और व्यापारिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भारत की पहचान एक मजबूत और भरोसेमंद कारोबारी साझेदार के रूप में हो रही है। दुनिया के देश चाहते हैं कि भारत के साथ लंबे समय तक टिकाऊ व्यापार संबंध बनें। उन्होंने कहा कि इन समझौतों से भारत के किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को वैश्विक बाजार में नई ताकत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन-सुदर्शन रेड्डी के अलावा 46 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन, जानें अब कितने मैदान में

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दौर पूरा
 भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत का एक और दौर शनिवार को पूरा कर लिया है। दोनों देशों ने दिसंबर, 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौते को लागू किया है। अब इसके दायरे को व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते में विस्तारित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) की 11वें दौर की वार्ता 18 से 23 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed