सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   PLI scheme draws investment of 2.34 lakh crore rupees in 14 sectors data shows

पीएलआई योजना: 2.34 लाख करोड़ रुपये का आया निवेश, 60 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Thu, 21 Apr 2022 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत 14 सेक्टरों में 2.34 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। ये आंकड़ा विभिन्न मंत्रालयों से इकठ्ठा किए गए डाटा के आधार पर पेश किया गया है। सरकार को इसके जरिए  28.15 लाख करोड़ रुपये का आउटपुट मिलने की उम्मीद है। 

PLI scheme draws investment of 2.34 lakh crore rupees in 14 sectors data shows
पीएलआई योजना। - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार की ओर से शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना निवेशकों को आकर्षित करने में सफल हो रही है। ताजा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 14 सेक्टरों में इस योजना के तहत 2.34 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। ये आंकड़ा विभिन्न मंत्रालयों से इकठ्ठा किए गए डाटा के आधार पर पेश किया गया है। 

loader
Trending Videos


इन क्षेत्रों में सबसे अधिक निवेश
पीएलआई योजना के तहत निवेश को आकर्षित करने के मामले में ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट्स, एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल बैटरीज और स्टील व सोलर पैनल सेक्टर सबसे आगे रहे हैं। इस संबंध में जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार को इसके जरिए  28.15 लाख करोड़ रुपये का आउटपुट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पीएलआई स्कीम के तहत आने वाले निवेश में वृद्धि देश रोजगार के क्षेत्र में भी बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


60.23 लाख नौकरियां पैदा होंगी
रिपोर्ट के अनुसार, पीएलआई योजना के तहत निवेश में बढ़ोतरी राहत देने वाली खबर है। आंकड़ों को देखकर लगता है कि अब सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का असर साफ दिखाई देने लगा है। इसमें कहा गया कि सरकार को आने वाले पांच वर्षों में इस योजना से संबंद्ध अभी सेक्टरों में करीब 60 लाख 45 हजार नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। 

क्या है पीएलआई योजना?
यहां बता दें कि सरकार की ओर से पांच साल के लिए पीएलआई योजना घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और आयात बिलों में कटौती करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। देश में पीएलआई स्कीम के लिए 14 सेक्टरों का चयन किया गया था। इनमें ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फूड प्रोडक्शन सहित आईटी हार्डवेयर जैसे क्षेत्र शामिल किए गए हैं। इसके योजना के तहत 1.97 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव दिया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed