{"_id":"654b8a1fe114a705c2022623","slug":"pli-scheme-govt-frames-process-for-streamlining-visa-approvals-for-chinese-professionals-2023-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"PLI Scheme: चीन के पेशेवरों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया जाएगा सुव्यवस्थित, मानक संचालन प्रक्रिया तैयार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
PLI Scheme: चीन के पेशेवरों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया जाएगा सुव्यवस्थित, मानक संचालन प्रक्रिया तैयार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 08 Nov 2023 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार
कुछ कंपनियों ने अगस्त में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर एक हितधारक परामर्श बैठक में वीजा का मुद्दा उठाया था। उस समय सरकार ने कहा था कि वह वीजा से संबंधित उन मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है जहां विक्रेताओं को चीनी पेशेवरों की विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।

ई पर्यटक वीजा बहाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने चीन के उन पेशेवरों के लिए वीजा मंजूरी को सुव्यवस्थित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है, जिनकी विशेषज्ञता पीएलआई योजना के तहत विक्रेताओं के लिए आवश्यक है। एक अधिकारी ने बुधवार यह जानकारी दी।

Trending Videos
कुछ कंपनियों ने अगस्त में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर एक हितधारक परामर्श बैठक में वीजा का मुद्दा उठाया था। उस समय सरकार ने कहा था कि वह वीजा से संबंधित उन मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है जहां विक्रेताओं को चीनी पेशेवरों की विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने कहा, 'हमने पीएलआई इकाइयों के लिए एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) बनाई है। उनके वीजा के लिए, हमारे पास एक प्रणाली है जिसके तहत उनकी वीजा मंजूरी को सुव्यवस्थित किया जाएगा।
पीएलआई योजना की घोषणा 2021 में 14 क्षेत्रों जैसे दूरसंचार, व्हाइट गुड्स, कपड़ा, चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण, ऑटोमोबाइल, विशेष स्टील, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल, उन्नत रसायनिक सेल बैटरी, ड्रोन और फार्मा के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ की गई थी।