{"_id":"68120ca81d13c0ec39086ac1","slug":"retail-inflation-for-farm-workers-eases-to-3-73-pc-in-march-3-86-pc-for-rural-labourers-2025-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Inflation: कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 3.73% पर आ गई, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Inflation: कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 3.73% पर आ गई, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 30 Apr 2025 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Retail Inflation: कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर मार्च 2025 में घटकर 3.73 प्रतिशत हो गई। फरवरी में यह 4.05 प्रतिशत थी। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

खुदरा महंगाई दर
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर मार्च 2025 में घटकर 3.73 प्रतिशत हो गई। फरवरी में यह 4.05 प्रतिशत थी। बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में इसकी पुष्टि की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2025 में घटकर 3.86 प्रतिशत हो गई। फरवरी में यह आंकड़ा 4.10 प्रतिशत था।
विज्ञापन
Trending Videos
श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कृषि मजदूरों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मार्च 2025 के महीने के लिए 3 अंक और 2 अंक घटकर क्रमशः 1,306 और 1,319 अंक पर पहुंच गया। फरवरी 2025 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1,309 अंक और 1,321 अंक पर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंकड़ों के अनुसार, "मार्च 2025 के लिए सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर क्रमशः 3.73 प्रतिशत और 3.86 प्रतिशत दर्ज की गई। मार्च 2024 में यह 7.15 प्रतिशत और 7.08 प्रतिशत थी। फरवरी 2025 के लिए इसी आंकड़े सीपीआई-एएल के लिए 4.05 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल के लिए 4.10 प्रतिशत थे।"