{"_id":"677872c2e4fdddf0d907aed4","slug":"revenue-of-more-than-720-companies-can-increase-to-over-39-lakh-crore-through-pli-2025-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Report: 39.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है 720 से अधिक कंपनियों का राजस्व, जानें क्या है PLI का लक्ष्य","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Report: 39.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है 720 से अधिक कंपनियों का राजस्व, जानें क्या है PLI का लक्ष्य
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 04 Jan 2025 04:59 AM IST
विज्ञापन
सार
रिपोर्ट के अनुसार, एनर्जी ट्रांजिशन में एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी में तीन परियोजनाएं 2.3 अरब डॉलर के प्रोत्साहन के साथ 24.7 अरब डॉलर का राजस्व हासिल कर सकती हैं। 95 परियोजनाओं के साथ ऑटोमोबाइल व ऑटो कलपुर्जा क्षेत्र ने पहले ही 3.2 अरब डॉलर के प्रोत्साहन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिक्री हासिल की है।

रुपया (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं की मदद से 720 से अधिक कंपनियों का राजस्व 5-6 वर्षों में बढ़कर 459 अरब डॉलर (39.4 लाख करोड़ रुपये) तक जा सकता है। गोल्डमैन सैश के अनुसार, योजना का लक्ष्य विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाना, आयात कम करना, निर्यात को बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पैदा करना है।

Trending Videos
रिपोर्ट के अनुसार, एनर्जी ट्रांजिशन में एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी में तीन परियोजनाएं 2.3 अरब डॉलर के प्रोत्साहन के साथ 24.7 अरब डॉलर का राजस्व हासिल कर सकती हैं। 95 परियोजनाओं के साथ ऑटोमोबाइल व ऑटो कलपुर्जा क्षेत्र ने पहले ही 3.2 अरब डॉलर के प्रोत्साहन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिक्री हासिल की है। दूरसंचार व नेटवर्किंग उत्पाद ने पहले ही 8.3 अरब डॉलर की बिक्री हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौर पीवी परियोजनाओं से 64.6 अरब डॉलर की उम्मीद
14 सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल परियोजनाओं से तीन अरब डॉलर के प्रोत्साहन से 64.6 अरब डॉलर के राजस्व की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर में 9.5 अरब डॉलर के प्रोत्साहन से 53.1 अरब डॉलर राजस्व मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 4.8 अरब डॉलर के प्रोत्साहन के साथ 130.1 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान है। आईटी हार्डवेयर को 2.1 अरब डॉलर के प्रोत्साहन से 24.8 अरब डॉलर के राजस्व की उम्मीद है।