सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Satya Nadella's Gesture After Sam Altman's Firing As OpenAI CEO

Open AI: आल्टमैन को निकाले जाने के बाद मिला सत्या नडेला का साथ पर वापसी पर संशय? तीन दिन में तीसरा सीईओ!

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 20 Nov 2023 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Open AI: माइक्रोसॉफ्ट, थ्राइव कैपिटल और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे कंपनी के सबसे बड़े निवेशकों ने कंपनी पर उन्हें दोबारा बहाल करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। खबरों के अनुसार, मुख्य रणनीति अधिकारी जेसन क्वोन ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में कहा कि ओपनएआई इस मामले में "आशावादी" है कि वह आल्टमैन और अन्य छोड़ने वाले प्रमुख कर्मचारियों को वापस ला सकता है।

Satya Nadella's Gesture After Sam Altman's Firing As OpenAI CEO
Sam Altman On AI - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओपनएआई ने शुक्रवार को अपने सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद टेक उद्योग जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 38 वर्षीय अमेरिकी उद्यमी ने 2015 में ओपनएआई की सह-स्थापना की और 2019 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बागडोर संभाली थी। लेकिन 17 नवंबर को बोर्ड की ओर से उन्हें हटाने का फैसला लिया गया।

loader
Trending Videos


हालांकि अब माइक्रोसॉफ्ट, थ्राइव कैपिटल और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे कंपनी के सबसे बड़े निवेशकों ने कंपनी पर उन्हें दोबारा बहाल करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। खबरों के अनुसार, मुख्य रणनीति अधिकारी जेसन क्वोन ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में कहा कि ओपनएआई इस मामले में "आशावादी" है कि वह आल्टमैन और अन्य छोड़ने वाले प्रमुख कर्मचारियों को वापस ला सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मीडिया को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अल्टमैन को हटाए जाने के बाद उनसे संपर्क किया और उन्हें उनके अगले कदम में समर्थन की पेशकश की।
विज्ञापन
विज्ञापन


माइक्रोसॉफ्ट 10 अरब डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी के साथ ओपनएआई का सबसे बड़ा निवेशक है। नडेला ने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में स्टीव बाल्मर की जगह ली थी।

ट्विच के पूर्व प्रमुख एम्मेट शियर संभालेंगे अस्थाई सीईओ का पदभारः रिपोर्ट

दूसरी ओर, द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम आल्टमैन अब ओपनएआई के सीईओ के रूप में वापसी नहीं करेंगे। इसके अनुसार ट्विच के पूर्व प्रमुख, एम्मेट शियर अस्थाई सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे। शियर के पद संभालने पर कंपनी को तीन दिन में तीसरा सीईओ मिलेगा। यह जानकारी ओपनएआई के बोर्ड में शामिल निदेशक इल्या सुत्सकेवर ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ साझा की है। ट्विच शुरू करने में मदद करने वाले शियर ने इस साल की शुरुआत में अमेजन डॉट कॉम के स्वामित्व वाली लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा में अपना पद छोड़ दिया था। इससे पहले पिछले हफ्ते, ओपनएआई ने सैम अल्टमैन को हटाकर मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया था। हालांकि, शियर की नियुक्ति से संकेत मिलता है कि मुराती भी ओपनएआई से प्रस्थान करेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed