सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Saudi crown prince says kingdom intends to invest $600 billion in US during call with Trump

Biz Updates: सऊदी क्राउन प्रिंस ने ट्रंप से की बातचीत, कहा- अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करने का इरादा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 23 Jan 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Business Updates: सऊदी अरब अगले चार वर्षों में अमेरिका में 600 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना चाहता है। वहां के क्राउन प्रिंस ने गुरुवार को यह एलान किया। यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में सऊदी अरब जाने का विचार व्यक्त करने के बाद आई है।

Saudi crown prince says kingdom intends to invest $600 billion in US during call with Trump
बिजनेस अपडेट्स - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सऊदी अरब अगले चार वर्षों में अमेरिका में 600 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना चाहता है। वहां के क्राउन प्रिंस ने गुरुवार को यह एलान किया। यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में सऊदी अरब जाने का विचार व्यक्त करने के बाद आई है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की यह टिप्पणी, सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से गुरुवार को सामने आई जब ट्रम्प के साथ फोन पर क्राऊन प्रिंस की बातचीत हुई। 

loader
Trending Videos


रिपोर्ट में कहा गया है, "क्राउन प्रिंस ने अगले चार वर्षों में अमेरिका के साथ अपने निवेश और व्यापार को 600 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने और संभवतः उससे भी अधिक करने के राज्य के इरादे की पुष्टि की।"
विज्ञापन
विज्ञापन


रीडआउट में इस बात पर विस्तार से नहीं बताया गया कि ये निवेश और व्यापार को कहां होंगे। हाल के वर्षों में अमेरिका ने सऊदी तेल निर्यात पर निर्भरता से खुद को दूर कर लिया है, जो कभी दशकों तक उनके संबंधों का आधार था। सऊदी सॉवरेन वेल्थ फंड ने अमेरिकी व्यवसायों में बड़ी हिस्सेदारी ले ली है।

वॉलमार्ट ने भारत स्थित स्टार्टअप्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

अमेरिका की मेगा रिटेल चेन वॉलमार्ट ने अपनी अमेरिकी आपूर्ति शृंखला और सोर्सिंग परिचालन का समाधान प्रदान करने के लिए भारत स्थित स्टार्टअप के साथ रणनीतिक पायलट साझेदारी की घोषणा की है।

वॉलमार्ट में सोर्सिंग इनोवेशन और सप्लाई की सुनिश्चितता के उपाध्यक्ष काइल कार्लाइल ने कहा, "तकनीकी नवाचार ही वह है जो वैश्विक रूप से लचीली आपूर्ति श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए वास्तविक दुनिया के समाधानों को आगे बढ़ाता है। वैश्विक नवोन्मेषकों के साथ सहयोग करके, हम अधिक लचीला आपूर्ति नेटवर्क बनाने के लिए नए विचारों का लाभ उठा रहे हैं।" 

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन पायलट कार्यक्रमों के लिए चुने गए तीन स्टार्टअप में पुणे स्थित केबीकोल्स साइंसेज, चेन्नई स्थित ग्रीनपॉड लैब्स और बेंगलुरु स्थित क्रॉपिन शामिल हैं। इन कंपनियों ने पिछले साल वॉलमार्ट ग्रोथ समिट में भाग लिया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रत्येक कंपनी के समाधान से वॉलमार्ट की आपूर्ति शृंखलाओं में बड़े पैमाने पर नवाचार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

अदाणी इन्फ्रा ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सीसीआई से मंजूरी मांगी

अरबपति गौतम अदाणी की अगुआई वाली अदाणी इंफ्रा ने पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निष्पक्ष व्यापार नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मांगी है। अदाणी इन्फ्रा, अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एक इकाई है।


पीएसपी प्रोजेक्ट्स, जिसके पास सूरत डायमंड बोर्स जैसी औद्योगिक, संस्थागत, आवासीय और लक्जरी परियोजनाएं हैं, के पास सितंबर 2024 तक 6,546 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था। प्रस्तावित लेनदेन में अधिग्रहणकर्ता (अदाणी इन्फ्रा इंडिया) की ओर से प्रहलादभाई एस पटेल (विक्रेता) से पीएसपी प्रोजेक्ट्स) के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण शामिल है।

यरूशलम: एयर इंडिया 2 मार्च से तेल अवीव-दिल्ली की उड़ानें फिर से शुरू करेगी
इस्राइल के उत्तर और दक्षिण में संघर्ष विराम बरकरार रहने के बीच एयर इंडिया सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में संपर्क का विस्तार करते हुए इस्राइल के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा की है। इस्राइल में एयर इंडिया के एक प्रतिनिधि ने पीटीआई को बताया, ‘‘अब यह आधिकारिक है। हम दो मार्च, 2025 से उड़ानें फिर से शुरू कर रहे हैं।’’इस्राइल में रह रहे कई भारतीयों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि भारतीय एयरलाइन्स की वेबसाइट ने उक्त मार्ग पर बुकिंग खोल दी है।

अधिकांश प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने उत्तर में हिजबुल्लाह के खिलाफ और दक्षिण में गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध के मद्देनजर इस्राइल के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। 23 अक्टूबर 2023 को जब फिलिस्तीनी इस्लामी समूह ने यहूदी राज्य पर क्रूर हमला किया था, तब से यह निर्णय लिया गया है। एयर फ्रांस ने घोषणा की है कि वह इस सप्ताह शनिवार से पेरिस-तेल अवीव मार्ग पर दैनिक उड़ानें फिर से शुरू करेगी। एयरलाइन्स कंपनी आने वाले समय में दैनिक उड़ान के फेरे बढ़ाने की भी योजना बना रही है। एयर फ्रांस-केएलएम समूह की कम लागत वाली सहायक कंपनी ट्रांसविया फ्रांस भी 28 जनवरी को इस्राइल के रूट पर सेवा देनी शुरू करेगी।

लुफ्थांसा एयरलाइन्स समूह - जिसमें लुफ्थांसा, स्विस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस और यूरोविंग्स शामिल हैं - ने सामूहिक रूप से गुरुवार को घोषणा की कि वे 1 फरवरी से धीरे-धीरे तेल अवीव के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेंगे। ब्रिटिश एयरवेज ने भी 5 अप्रैल से तेल अवीव और लंदन के बीच उड़ानें पुनः शुरू करने का एलान किया है। शुरुआत में प्रतिदिन एक उड़ान होगी।

पतंजलि फूड्स से लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को वापस लेने का आदेश
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई ने खाद्य सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप नहीं होने के कारण पतंजलि फूड्स लिमिटेड को पैकेटबंद लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को वापस  लेनेका निर्देश दिया। पतंजलि फूड्स की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया है कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने इस संबंध में आदेश 13 जनवरी को जारी किया।
कंपनी ने कहा, एफएसएसएआई ने पतंजलि फूड्स को पूरे बैच (बैच नंबर – एजेडी2400012) की पैक की गई लाल मिर्च पाउडर को वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि यह खाद्य सुरक्षा और मानक (प्रदूषक, विषाक्त पदार्थ और अवशेष) विनियम, 2011 का पालन नहीं करता है। गौरतलब है कि पतंजलि फूड्स ने सितंबर तिमाही के लिए 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 308.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले साल की इसी अवधि में इसका शुद्ध लाभ 254.53 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 8,198.52 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 7,845.79 करोड़ रुपये थी।


 

वॉट्सएप-मेटा के बीच आंकड़े साझा करने पर सीसीआई के पांच साल के प्रतिबंध पर लगी रोक

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के वॉट्सएप और मेटा के बीच आंकड़े साझा करने पर लगाए पांच साल के प्रतिबंध पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी। सीसीआई ने विज्ञापन उद्देश्यों के लिए आंकड़ा साझा करने के मामले में वॉट्सएप और मेटा पर प्रतिबंध लगाया था।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने नवंबर में वॉट्सएप गोपनीयता नीति ‘अपडेट’ के संबंध में अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया प्रमुख मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। मेटा प्लेटफॉर्म्स और वॉट्सएप ने इस आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी थी, जो सीसीआई की ओर से पारित आदेशों पर अपीलीय प्राधिकार है। आयोग ने 18 नवंबर, 2024 को 156 पन्ने के आदेश में मेटा और वॉट्सएप को प्रतिस्पर्धा विरोधी मुद्दों के समाधान के लिए एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर कुछ व्यावहारिक उपायों को लागू करने का निर्देश दिया था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed