सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SBI Chairman says bank revisit policy on construction finance for housing projects

SBI: एसबीआई आवासीय परियोजनाओं के लिए 'कंस्ट्रक्शन फाइनेंस' नीति की समीक्षा करेगा, बोले चेयरमैन सीएस शेट्टी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 20 Dec 2025 04:31 PM IST
सार

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा है कि बैंक आवासीय परियोजनाओं के लिए 'कंस्ट्रक्शन फाइनेंस' (निर्माण वित्त) देने की अपनी मौजूदा नीति की समीक्षा कर रहा है। आइए पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
SBI Chairman says bank revisit policy on construction finance for housing projects
एसबीआई - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय स्टेट बैंक ने आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर अपने रुख में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा है कि बैंक आवासीय परियोजनाओं के लिए 'कंस्ट्रक्शन फाइनेंस' (निर्माण वित्त) देने की अपनी मौजूदा नीति की समीक्षा करेगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि डेवलपर्स के लिए ब्याज दरें उनकी जवाबदेही और पारदर्शिता पर निर्भर होंगी।

Trending Videos


पारदर्शिता और जवाबदेही सबसे अहम
क्रेडाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए शेट्टी ने कहा, "हम आवासीय रियल एस्टेट में निर्माण से जुड़े वित्त पोषण के तरीके पर काम कर रहे हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति न के बराबर है, लेकिन हम धीरे-धीरे कमर्शियल रियल एस्टेट, विशेषकर ऑफिस स्पेस में अपनी बुक (लोन पोर्टफोलियो) बना रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने अतीत का हवाला देते हुए बिल्डरों को आगाह भी किया। चेयरमैन ने कहा, "यह एक सच्चाई है कि आवासीय रियल एस्टेट बाजार में आक्रामक रुख अपनाने वाले कई लोगों ने अतीत में अपने हाथ जलाए हैं (नुकसान उठाया है)।" उन्होंने अत्यधिक कर्ज के कारण हुई विफलताओं की याद दिलाते हुए कहा कि बैंक के लिए परियोजना प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन और पारदर्शिता में स्थिरता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि, "जवाबदेही ही वह चीज है जो हम जैसे ऋणदाताओं को विश्वास दिलाएगा, और यदि यह सुनिश्चित होता है, तो डेवलपर्स को काफी किफायती दरों पर निर्माण के लिए लोन उपलब्ध हो सकेगा।"

कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए शर्तें
एसबीआई चेयरमैन ने कमर्शियल रियल एस्टेट के बारे में स्पष्ट शर्त रखी। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स को लोन हासिल करने के लिए आगामी ऑफिस स्पेस के लिए कम से कम 40-50 प्रतिशत संभावित किरायेदारों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। उनका कहना था कि बैंक ऐसी स्थिति से बचना चाहता है जहां इमारत बनकर तैयार हो लेकिन उसमें कोई किरायेदार न हो।

ब्याज दरों और एनबीएफसी को सलाह
निर्माण वित्त पर ब्याज दरों में कटौती के सवाल पर शेट्टी ने बताया कि यह एमसीएलआर से जुड़ा होता है और एमसीएलआर में बदलाव टर्म डिपॉजिट दरों के साथ होता है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में बैंक ने चुनिंदा अवधियों के लिए एमसीएलआर और फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में संशोधन किया था। इसके साथ ही, एसबीआई प्रमुख ने हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र में लगे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को अपनी परिचालन लागत कम करने की सलाह दी, ताकि वे ग्राहकों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करा सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed