The Bonus Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Share Market Update: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत हुआ। जानें बाजार का पूरा हाल और क्लोजिंग के आंकड़े।
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव दिखा और बेंचमार्क सूचकांक आखिरकार सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 20.46 अंक गिरकर 84,675.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 3.25 अंक गिरकर 25,938.85 पर आ गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 89.82 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की सुस्त चाल और वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में दिशा का अभाव साफ नजर आया। कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में दोनों तरफ (खरीदारी और बिकवाली) का जोर रहा, लेकिन अंत में सूचकांक लाल निशान में ही, पर लगभग स्थिर बंद हुए।
रुपये में डॉलर के मुकाबले दिखी मजबूती
शेयर बाजार की सुस्ती के विपरीत, विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे सुधरकर 89.82 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। रुपये में आई यह तेजी आयातकों और अर्थव्यवस्था के लिए राहत का संकेत है।
मंगलवार के कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
बाजार की सुस्त चाल और उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को कुछ चुनिंदा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स में बजाज ऑटो सबसे ज्यादा मुनाफे में रहा, जिसने निवेशकों को सबसे बेहतर रिटर्न दिया। इसके अलावा मेटल और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में कैसी रही चाल?
- बजाज ऑटो : यह शेयर आज का टॉप परफॉरमर रहा। इसमें 2.32% की शानदार तेजी देखी गई और यह ₹211.00 बढ़कर ₹9,298.00 पर बंद हुआ।
- हिंडाल्को : मेटल सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में 2.12% का उछाल आया। शेयर ₹18.30 की बढ़त के साथ ₹883.30 के स्तर पर पहुंचा।
- श्रीराम फाइनेंस : एनबीएफसी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का शेयर 1.99% चढ़कर ₹974.55 पर बंद हुआ।
- टाटा स्टील : मेटल शेयरों में आई चमक का असर टाटा स्टील पर भी दिखा। यह 1.96% की मजबूती के साथ ₹175.68 पर बंद हुआ।
- महिंद्रा एंड महिंद्रा : ऑटो सेक्टर की इस कंपनी में भी खरीदारी का जोर रहा। शेयर 1.89% बढ़कर ₹3,660.00 के भाव पर क्लोज हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयर कौन रहे?
- इटरनल: इस शेयर में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। यह 2.21% टूटकर ₹276.60 के स्तर पर बंद हुआ।
- आयशर मोटर्स : ऑटो सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयरों में भी सुस्ती रही। शेयर 1.92% गिरकर ₹7,132.50 पर आ गया।
- टाटा कंज्यूमर: एफएमसीजी सेक्टर की इस कंपनी में 1.79% की गिरावट देखी गई और यह ₹1,173.80 पर बंद हुआ।
- मैक्स हेल्थकेयर: हेल्थकेयर सेक्टर के इस शेयर में 1.64% की कमजोरी आई, जिससे इसका भाव गिरकर ₹1,046.60 हो गया।
- इंडिगो : एविएशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का शेयर 1.52% लुढ़ककर ₹5,008.00 पर बंद हुआ।
मंगलवार को एशियाई बाजारों में क्या हुआ?
एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में स्थिर हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजारों में मामूली तेजी देखी गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,643.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत बढ़कर 62.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। सोमवार को सेंसेक्स 345.91 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 84,695.54 पर बंद हुआ। निफ्टी 100.20 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 25,942.10 पर आ गया।