सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Shubh Labh Mahotsav: Amar Ujala's Mega Lucky Draw News; Know the list of Winners of Car, Bike, and Smart TV

शुभ लाभ महोत्सव: अमर उजाला की ओर से आयोजित मेगा लकी ड्रॉ संपन्न; कार, बाइक और स्मार्ट टीवी के विजेता घोषित

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 30 Dec 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार

अमर उजाला शुभ लाभ महोत्सव 2025 के मेगा लकी ड्रॉ के नतीजे घोषित हो गए हैं। फिरोजाबाद के अशोक कुमार ने कार जीती है। विजेताओं ने बाइक और स्मार्ट टीवी भी जीते हैं। जानें पुरस्कार प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया।

Shubh Labh Mahotsav: Amar Ujala's Mega Lucky Draw News; Know the list of Winners of Car, Bike, and Smart TV
शुभ लाभ महोत्सव - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

अमर उजाला की ओर से शुभ लाभ महोत्सव 2025 का सफल आयोजन 01 सितंबर से 31 अक्तूबर 2025 तक किया गया। इसके तहत अमर उजाला के सहयोगी प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिला। महोत्सव का मेगा लकी ड्रॉ 22 दिसंबर को अमर उजाला के नोएडा कार्यालय में संपन्न हुआ।

लकी ड्रॉ पवन कुमार अधाना, बाइंग हेड, नॉर्थ, प्रिंट एंड रेडियो, पब्लिसीज मीडिया, गाजियाबाद व सीए डॉ. राकेश चरिया, मैनेजिंग ट्रस्टी, आईएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की गरिमामयी उपस्थिति में निकाला गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर श्री अधाना ने कहा कि इस तरह के उपभोक्ता केंद्रित अभियान ब्रांड, मीडिया और ग्राहकों के बीच भरोसे को और मजबूत करते हैं। वहीं सौए डॉ. चरिया ने अमर उजाला की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि शुभ लाभ महोत्सव जैसे अभियान आम उपभोक्ताओं को जोड़ने और उन्हें सम्मानित करने का प्रभावशाली माध्यम है।

लकी ड्रॉ में फिरोजाबाद निवासी अशोक कुमार ने प्रथम पुरस्कार के रूप में कार जीती जिन्होंने गोल्डन एंटरप्राइजेज से खरीदारी की थी। द्वितीय पुरस्कार के अंतर्गत चंडीगढ़ की पूजा कनोजिया जिन्होंने सुंदर ग्रुप से, कानपुर नगर के स्वप्निल गुप्ता ने पीबी सोसाइटी से और नैनीताल के गिरीश खेतवाल ने राधिका एंटरप्राइजेज से खरीदारी कर बाइक अपने नाम कीं।

इसके अलावा तृतीय पुरस्कार के रूप में स्मार्ट टीवी मुरादाबाद, चंदौली, गोरखपुर, हापुड़, संभल, उधमसिंह नगर, झांसी और देहरादून सहित विभिन्न शहरों के प्रतिभागियों को प्रदान किए गए। अमर उजाला की ओर से सभी विजेताओं से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड व खरीद की मूल बिल की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

शुभ लाभ महोत्सव 2025 को पाठकों, उपभोक्ताओं और व्यापारिक साझेदारों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जिससे अमर उजाला की जनसरोकार से जुड़ी पहलों को नई मजबूती मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed