Biz Updates: गलत बिक्री पर लगेगी लगाम, बैंक-वित्तीय संस्थानों पर सख्ती; नवीकरणीय ऊर्जा में 44.5 गीगावॉट वृद्धि
बैंक और वित्तीय संस्थान आने वाले समय में उत्पादों की गलत बिक्री नहीं कर पाएंगे। आरबीआई इस तरह की बिक्री रोकने के लिए विनियमित संस्थाओं को विज्ञापन, विपणन और बिक्री संबंधी मानदंड जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा, उत्पादों और सेवाओं की गलत बिक्री का ग्राहकों और वित्तीय क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, वसूली एजेंटों की नियुक्ति और ऋण वसूली से संबंधित आचरण पर मौजूदा निर्देशों की समीक्षा करने और इस संबंध में मानकीकृत निर्देश जारी करने का भी प्रस्ताव है। आरबीआई गृह मंत्रालय सहित अन्य हितधारकों के साथ मिलकर डिजिटल और साइबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने और ग्राहक सुरक्षा को मजबूत करने के उपायों को विकसित और कार्यान्वित करने के लिए निरंतर काम कर रहा है। फिर भी, विनियमित संस्थाओं को मजबूत आंतरिक नियंत्रण स्थापित करने, सभी स्तरों पर पर्याप्त शिकायत निवारण अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने और डिजिटल वित्तीय साक्षरता बढ़ाने की जरूरत है। आरबीआई ऐसे गलत कार्यों को रोकने के लिए एआई का भी उपयोग कर रहा है।
शहरी सहकारी बैंकों में भी डिजिटल बदलाव की तैयारी
नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. ने आईआईएमए वेंचर्स के साथ मिलकर भारत को-ऑपाथॉन 2025 की शुरुआत की है। यह चयन आधारित पहल शहरी सहकारी बैंकों में डिजिटल बदलाव की गति तेज करेगी। साथ ही, यह इन बैंकों के जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने के साथ कामकाज को आधुनिक बनाने में मदद करेगी।
अरविंद फैशन खरीदेगी 31.25 फीसदी हिस्सा
अरविंद फैशन्स लि. अरविंद यूथ ब्रांड्स में फ्लिपकार्ट समूह की 31.25 फीसदी हिस्सेदारी 135 करोड़ रुपये में खरीदेगी। अरविंद यूथ ब्रांड्स वर्तमान में फ्लाइंग मशीन ब्रांड नाम से परिधान और एक्सेसरीज के थोक एवं खुदरा कारोबार में लगी हुई है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान उसका कुल कारोबार 432.16 करोड़ रुपये का रहा।
एक्सिस बैंक का एक साथ कर्ज चुकाएगी कॉफी डे
कैफे कॉफी डे की मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज एक्सिस बैंक के साथ बकाया ऋण चुकाने के लिए तैयार है। बैंक ने 70 करोड़ रुपये के एकमुश्त निपटान को मंजूरी दे दी है। एकमुश्त निपटान के अनुसार, कॉफी डे 30 सितंबर तक पूरी राशि का भुगतान करेगी। जुलाई, 2019 में संस्थापक अध्यक्ष वी.जी. सिद्धार्थ के निधन के बाद कंपनी कई कारणों से मुश्किलों में घिर गई थी।
नवीकरणीय ऊर्जा में 44.5 गीगावॉट वृद्धि
देश ने इस वर्ष नवंबर तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में रिकॉर्ड 44.5 गीगावॉट की वृद्धि दर्ज की है। इसमें सौर ऊर्जा से 35 गीगावॉट का उत्पादन शामिल हैं। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, नवंबर में कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता 253.96 गीगावॉट तक पहुंच गई। एक वर्ष पहले के 205.52 गीगावॉट की तुलना में 23 फीसदी से अधिक की वृद्धि है।
ब्लिंकइट के मुख्य वित्तीय अधिकारी विपिन कपूरिया के इस्तीफे की खबर
एटर्नल के स्वामित्व वाली त्वरित वाणिज्य कंपनी ब्लिंकइट के मुख्य वित्तीय अधिकारी विपिन कपूरिया ने कंपनी में शामिल होने के एक साल बाद इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह दावा किया। मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने बताया कि फ्लिपकार्ट के पूर्व कार्यकारी कपूरिया ने ब्लिंकइट से आगे बढ़ गए हैं। इस घटनाक्रम के संबंध में ब्लिंकइट या उसकी मूल कंपनी इटरनल की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया।
कपूरी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है, और प्रतिद्वंद्वी जेप्टो द्वारा गोपनीय मार्ग का उपयोग करके अपने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के साथ प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल करने के कुछ दिनों बाद आया है। खबरों के मुताबिक, उनकी पूर्व कंपनी फ्लिपकार्ट भी अगले साल संभावित लिस्टिंग की तैयारी कर रही है।