सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mukesh Ambani Unveils ‘Reliance AI Manifesto’, Sets Vision to Transform RIL into an AI-Native Deep Tech Giant

Reliance: क्या भारत में आने वाली है 'सस्ते एआई' की क्रांति? 'मैनिफेस्टो' में क्या है रिलायंस का प्लान?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 30 Dec 2025 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 'रिलायंस एआई मैनिफेस्टो' का ड्राफ्ट पेश करते हुए कंपनी को एक एआई-नेटिव डीप-टेक ग्रुप में बदलने का रोडमैप रखा है। 

Mukesh Ambani Unveils ‘Reliance AI Manifesto’, Sets Vision to Transform RIL into an AI-Native Deep Tech Giant
रिलायंस इंडस्ट्रीज (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के भविष्य के लिए एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने 'रिलायंस एआई मैनिफेस्टो' का ड्राफ्ट पेश किया है। इसके तहत रिलायंस को एक एआई-नेटिव डीप-टेक कंपनी के रूप में बदलने का लक्ष्य रखा गया है। मुकेश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को "मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी विकास" बताया है। उनका लक्ष्य अपनी कंपनी के 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की उत्पादकता को 10 गुना बढ़ाना और भारतीय अर्थव्यवस्था में भी 10 गुना सहयोग करना है। 

Trending Videos

भारत में एआई क्रांति का नेतृत्व करना चाहती है रिलायंस

जिस तरह रिलायंस ने जियो के जरिए भारत में डिजिटल क्रांति का नेतृत्व किया, वैसे ही अब कंपनी एआई क्रांति का नेतृत्व करना चाहती है। कंपनी का संकल्प एआई को हर भारतीय के लिए सस्ता और सुलभ बनाने का है। कंपनी का कहना है कि लोगों के सुरक्षा और भरोसे का भी ध्यान रखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

काम करने का नया तरीका बनेगा एआई

अंबानी ने साफ किया कि यह सिर्फ एक टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि काम करने का एक नया तरीका है। एआई और 'एजेंटिक ऑटोमेशन' के जरिए बार-बार होने वाले उबाऊ कामों को खत्म किया जाएगा। इसका उद्देश्य मैनुअल काम को हटाकर फैसलों की गति और गुणवत्ता को बढ़ाना है। एक 12-लेयर वाला कॉमन ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा जो सभी कारोबार में डाटा, सुरक्षा और नियंत्रण का मानक तय करेगा। काम को अंजाम देने के लिए छोटे क्रॉस-फंक्शनल 'पॉड्स' बनाए जाएंगे, जिनके पास स्पष्ट लक्ष्य और स्वामित्व होगी।

भारत पर क्या असर पडे़गा?

अंबानी का मानना है कि जैसे वे अपने वर्कफ्लो को 10 गुना बेहतर बना रहे हैं, वैसे ही वे भारत पर भी 10 गुना प्रभाव डाल सकते हैं। 50 करोड़ से ज्यादा जियो सब्सक्राइबर्स और भारत के सबसे बड़े रिटेल नेटवर्क में एआई का इस्तेमाल होगा। साथ ही एआई का इस्तेमाल नए मैटेरियल खोजने, ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन, हेल्थकेयर और शिक्षा में किया जाएगा। इसके अलावा स्वदेशी एआई हार्डवेयर और रोबोटिक्स के अवसरों पर भी जोर दिया ताकि भारत तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बन सके।

कर्मचारियों विचार साझा करने के लिए आमंत्रित

मुकेश अंबानी ने स्लोगन के जरिए कर्मचारियों के लिए बल्कि एक 'एक्शन गाइड' भी बताया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को 10 जनवरी से 26 जनवरी के बीच अपने विचारों को साझा करने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा, "इसका उद्देश्य लोगों को प्रतिस्थापित करना नहीं है, बल्कि मानकों को ऊपर उठाने और हमारी क्षमता को बेहतर करने के बारे में है। आइए, साथ मिलकर शुरुआत करें"।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed