Indian Railways: अब जनरल टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% की छूट, 14 जनवरी से रेलवन एप यूजर्स को मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि 14 जनवरी 2026 से RailOne एप के जरिए जनरल टिकट बुक करने पर 3% की छूट दी जाएगी। यह सुविधा छह महीने तक यानी 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी।
विस्तार
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को नए साल का तोहफा देते हुए एक बड़ा एलान किया है। अगर आप भी जनरल डिब्बे में सफर करते हैं और ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो अब आपको किराए में छूट मिलेगी। रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि 14 जनवरी 2026 से 'RailOne' एप (रेलवन एप) के जरिए जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
कब तक मिलेगा यह ऑफर?
रेल मंत्रालय के जरिए जारी जानकारी के अनुसार, यह डिस्काउंट ऑफर 6 महीने के लिए लागू किया जा रहा है। इसकी ऑफर की शुरुआत 14 जनवरी 2026 से होगी और अंतिम तारीख 14 जुलाई 2026 होगी।
किसी भी डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा लाभ
फिलहाल रेलवे 'RailOne' एप पर सिर्फ आर-वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर 3% का कैशबैक देता है। लेकिन नए नियम के तहत, यात्रियों को किसी भी डिजिटल मोड (जैसे यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से भुगतान करने पर सीधे 3% का डिस्काउंट दिया जाएगा। मंत्रालय ने 30 दिसंबर को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि 14 जनवरी से यह सुविधा शुरू हो सके।
क्या है इसका उद्देश्य?
रेलवे का मुख्य उद्देश्य टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करना और डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष छूट केवल 'RailOne' एप पर ही उपलब्ध होगी, किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं। गौरतलब है कि आर-वॉलेट के जरिए मिलने वाला मौजूदा कैशबैक ऑफर भी जारी रहेगा। लेकिन नई योजना में डिस्काउंट का दायरा बढ़ाकर सभी डिजिटल पेमेंट मोड को शामिल कर लिया गया है।