{"_id":"6952d5f80629050096012021","slug":"bharat-taxi-app-nationwide-launch-1-january-2026-details-in-hindi-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bharat Taxi App: ओला-उबर की अब खैर नहीं! न लगेगा कमीशन और न ही बढ़ेगा किराया, जानिए 'भारत टैक्सी' एप की खासियत","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Bharat Taxi App: ओला-उबर की अब खैर नहीं! न लगेगा कमीशन और न ही बढ़ेगा किराया, जानिए 'भारत टैक्सी' एप की खासियत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 08:01 AM IST
सार
What Is Bharat Taxi App: नए साल पर यात्रियों और ड्राइवरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। 1 जनवरी 2026 से सरकारी भारत टैक्सी एप देशभर में शुरू होने जा रहा है। यह एप न केवल ओला-उबर की मनमानी को खत्म करेगा, बल्कि ड्राइवरों को उनकी मेहनत की कमाई का पूरा हिस्सा भी देगा।
विज्ञापन
भारत टैक्सी एप
- फोटो : AI इमेज
अगर आप भी ओला (Ola), उबर (Uber) या रैपिडो (Rapido) की मनमानी और बार-बार बढ़ने वाले किराए (Surge Pricing) से परेशान हैं, तो सरकार आपके लिए एक शानदार विकल्प लेकर आई है। 1 जनवरी 2026 से 'भारत टैक्सी' एप पूरे भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) की इस पहल की पुष्टि खुद गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में की है। उन्होंने कहा कि यह ऐप ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों की गुलामी से आज़ाद करेगा और उन्हें सीधे ग्राहकों से जोड़ेगा।
Trending Videos
टैक्सी
- फोटो : Adobe Stock
क्या है भारत टैक्सी और इसके पीछे कौन है?
भारत टैक्सी कोई साधारण प्राइवेट एप नहीं है, बल्कि इसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा चलाया जाएगा। यह दुनिया का पहला ऐसा नेशनल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है जिसका मालिकाना हक पूरी तरह से ड्राइवरों के पास होगा। इसे देश की दिग्गज संस्थाओं जैसे AMUL, IFFCO, NABARD, NAFED, NDDB और KRIBHCO ने मिलकर तैयार किया है। फिलहाल दिल्ली और गुजरात में इसके साथ 51,000 से ज्यादा ड्राइवर जुड़ चुके हैं।
भारत टैक्सी कोई साधारण प्राइवेट एप नहीं है, बल्कि इसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा चलाया जाएगा। यह दुनिया का पहला ऐसा नेशनल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है जिसका मालिकाना हक पूरी तरह से ड्राइवरों के पास होगा। इसे देश की दिग्गज संस्थाओं जैसे AMUL, IFFCO, NABARD, NAFED, NDDB और KRIBHCO ने मिलकर तैयार किया है। फिलहाल दिल्ली और गुजरात में इसके साथ 51,000 से ज्यादा ड्राइवर जुड़ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्राइवर्स को 0% कमीशन का वादा
- फोटो : Maruti Suzuki
ड्राइवर्स को 0% कमीशन का वादा
प्राइवेट एप्स की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे ड्राइवरों की कमाई का 20% से 30% हिस्सा कमीशन के तौर पर काट लेते हैं। लेकिन भारत टैक्सी में यह कमीशन 0% होगा। यानी यात्री जो भी किराया देगा, उसका 100% हिस्सा सीधे ड्राइवर की जेब में जाएगा। इसके अलावा, सहकारी मॉडल होने के नाते ड्राइवरों को मुनाफे में हिस्सा, वार्षिक डिविडेंड (लाभांश) और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
प्राइवेट एप्स की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे ड्राइवरों की कमाई का 20% से 30% हिस्सा कमीशन के तौर पर काट लेते हैं। लेकिन भारत टैक्सी में यह कमीशन 0% होगा। यानी यात्री जो भी किराया देगा, उसका 100% हिस्सा सीधे ड्राइवर की जेब में जाएगा। इसके अलावा, सहकारी मॉडल होने के नाते ड्राइवरों को मुनाफे में हिस्सा, वार्षिक डिविडेंड (लाभांश) और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
सभी तरह के टैक्सी होंगे बुक
- फोटो : फ्रीपिक
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
- अक्सर पीक ऑवर्स में ओला-उबर का किराया अचानक बढ़ जाता है, जिसे 'सर्ज प्राइसिंग' कहते हैं। भारत टैक्सी में ऐसा कोई झंझट नहीं होगा, यानी किराया हमेशा पारदर्शी और तय रहेगा।
- दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी में एक मजबूत सुरक्षा ढांचा तैयार किया गया है। इसमें लाइव लोकेशन शेयरिंग और ड्राइवर वेरिफिकेशन की सख्त सुविधा है।
- आपको बाइक, रिक्शा, टैक्सी या बड़ी गाड़ी के लिए अलग-अलग एप्स नहीं रखने होंगे। भारत टैक्सी में ये सभी विकल्प मौजूद हैं।
- यात्रियों और ड्राइवरों के लिए हर समय तकनीकी सहायता और कस्टमर केयर 24x7 उपलब्ध रहेगा।
विज्ञापन
कैसे करें डाउनलोड?
- फोटो : एआई फोटो
कैसे करें डाउनलोड?
इस एप का सॉफ्ट लॉन्च दिल्ली और गुजरात में पहले ही हो चुका है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यात्रियों के लिए Bharat Taxi और ड्राइवरों के लिए Bharat Taxi Driver नाम से अलग-अलग एप्स उपलब्ध हैं। भारत सरकार के मुताबिक, यह एप ग्रामीण इलाकों में समृद्धि लाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस एप का सॉफ्ट लॉन्च दिल्ली और गुजरात में पहले ही हो चुका है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यात्रियों के लिए Bharat Taxi और ड्राइवरों के लिए Bharat Taxi Driver नाम से अलग-अलग एप्स उपलब्ध हैं। भारत सरकार के मुताबिक, यह एप ग्रामीण इलाकों में समृद्धि लाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा।