{"_id":"6953c25eefa0a938900ac0b8","slug":"smartphone-camera-hidden-uses-ai-chatting-translation-scanning-digital-payments-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Camera: सिर्फ फोटो-वीडियो नहीं, स्मार्टफोन कैमरा करता है ये कमाल के 5 काम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Camera: सिर्फ फोटो-वीडियो नहीं, स्मार्टफोन कैमरा करता है ये कमाल के 5 काम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Smartphone Camera Uses: स्मार्टफोन का कैमरा अब सिर्फ फोटो और वीडियो तक सीमित नहीं रहा। कई स्मार्ट काम आज कैमरे की मदद से आसान हो गए हैं। जानिए स्मार्टफोन कैमरा के ऐसे ही कम चर्चित लेकिन बेहद काम के उपयोग।
स्मार्टफोन कैमरा
- फोटो : एआई जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर लोग स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए करते हैं। आपके स्मार्टफोन का कैमरा मनचाही तस्वीर तो कैप्चर करती ही है, यह कई ऐसे काम भी करता है जिसके बारे में आपको पता नहीं होता। सच यह है कि आज के स्मार्टफोन का कैमरा सिर्फ फोटो खींचने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ये कई रोजमर्रा के काम को आसान बना रहा है। आइए जानते हैं फोटो खींचने के अलावा, आपके स्मार्टफोन का कैमरा और क्या-क्या करने में माहिर है।
कैमरा से खोल सकते हैं एआई का खजाना
अब ChatGPT और Google Gemini जैसे एआई चैटबॉट्स में लाइव कैमरा शेयरिंग की सुविधा मिलने लगी है। इसमें यूजर कैमरा ऑन कर किसी चीज को दिखा सकता है और एआई को विजुअल जानकारी दे सकता है। मान लीजिए आपको कोई ड्रेस पसंद आई है या किसी प्रोडक्ट पर राय चाहिए, तो कैमरा ऑन कर सीधे एआई से सवाल पूछ सकते हैं। इससे आपको ज्यादा सटीक और उपयोगी सुझाव मिलते हैं।
QR कोड स्कैनिंग और पेमेंट
स्मार्टफोन के कैमरे ने UPI पेमेंट में क्रांति ला दी है। कैमरे से दुकान में लगे QR कोड को स्कैन कर महज कुछ सकेंड्स में डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है।
कैमरे से तुरंत ट्रांसलेशन
अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां की भाषा समझ नहीं आती, तो स्मार्टफोन कैमरा बड़ी मदद करता है। कैमरा की मदद से आप साइन बोर्ड, होटल मेनू या किसी भी लिखे हुए टेक्स्ट को तुरंत अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर ट्रैवल के दौरान बेहद उपयोगी साबित होता है।
गूगल लेंस से किसी भी चीज की पहचान
किसी अनजान ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी चाहिए या कोई चीज ऑनलाइन ढूंढनी है, तो गूगल लेंस काफी है। बस कैमरा उस ऑब्जेक्ट की ओर घुमाएं। गूगल लेंस आपको उस चीज से जुड़ी पूरी जानकारी, उससे मिलते-जुलते प्रोडक्ट और अगर उपलब्ध हो तो खरीदने के लिंक तक दिखा देता है।
डॉक्यूमेंट स्कैनिंग अब चुटकियों में
पहले डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए बड़े स्कैनर की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब स्मार्टफोन कैमरा ही काफी है। किसी भी डॉक्यूमेंट को कैमरे से स्कैन कर महज कुछ सेकंड में डिजिटल कॉपी तैयार की जा सकती है। फोन में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को एडिट, शेयर और पीडीएफ में सेव भी किया जा सकता है।
Trending Videos
कैमरा से खोल सकते हैं एआई का खजाना
अब ChatGPT और Google Gemini जैसे एआई चैटबॉट्स में लाइव कैमरा शेयरिंग की सुविधा मिलने लगी है। इसमें यूजर कैमरा ऑन कर किसी चीज को दिखा सकता है और एआई को विजुअल जानकारी दे सकता है। मान लीजिए आपको कोई ड्रेस पसंद आई है या किसी प्रोडक्ट पर राय चाहिए, तो कैमरा ऑन कर सीधे एआई से सवाल पूछ सकते हैं। इससे आपको ज्यादा सटीक और उपयोगी सुझाव मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
QR कोड स्कैनिंग और पेमेंट
स्मार्टफोन के कैमरे ने UPI पेमेंट में क्रांति ला दी है। कैमरे से दुकान में लगे QR कोड को स्कैन कर महज कुछ सकेंड्स में डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है।
कैमरे से तुरंत ट्रांसलेशन
अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां की भाषा समझ नहीं आती, तो स्मार्टफोन कैमरा बड़ी मदद करता है। कैमरा की मदद से आप साइन बोर्ड, होटल मेनू या किसी भी लिखे हुए टेक्स्ट को तुरंत अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर ट्रैवल के दौरान बेहद उपयोगी साबित होता है।
गूगल लेंस से किसी भी चीज की पहचान
किसी अनजान ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी चाहिए या कोई चीज ऑनलाइन ढूंढनी है, तो गूगल लेंस काफी है। बस कैमरा उस ऑब्जेक्ट की ओर घुमाएं। गूगल लेंस आपको उस चीज से जुड़ी पूरी जानकारी, उससे मिलते-जुलते प्रोडक्ट और अगर उपलब्ध हो तो खरीदने के लिंक तक दिखा देता है।
डॉक्यूमेंट स्कैनिंग अब चुटकियों में
पहले डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए बड़े स्कैनर की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब स्मार्टफोन कैमरा ही काफी है। किसी भी डॉक्यूमेंट को कैमरे से स्कैन कर महज कुछ सेकंड में डिजिटल कॉपी तैयार की जा सकती है। फोन में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को एडिट, शेयर और पीडीएफ में सेव भी किया जा सकता है।