{"_id":"6953a48e4ef854817707bbd9","slug":"apple-mega-plan-ready-from-cheapest-macbook-to-foldable-iphone-find-out-what-new-products-coming-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Apple 2026: एपल का मेगा प्लान तैयार, सबसे सस्ते मैकबुक से लेकर फोल्डेबल iPhone तक, जानिए क्या-क्या आएगा नया?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple 2026: एपल का मेगा प्लान तैयार, सबसे सस्ते मैकबुक से लेकर फोल्डेबल iPhone तक, जानिए क्या-क्या आएगा नया?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:48 PM IST
सार
Apple: एपल साल 2026 में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का बड़ा रिफ्रेश करने की तैयारी में है। नए फॉर्म फैक्टर, OLED डिस्प्ले और एआई आधारित फीचर्स के साथ 2026 एपल के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव साल साबित हो सकता है। आइए जानते हैं 2026 में एपल कौन-कौन से बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है।
विज्ञापन
1 of 6
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
Link Copied
कंपनी 2026 में नए फॉर्म फैक्टर, OLED डिस्प्ले, फोल्डेबल टेक्नोलॉजी और AI-आधारित फीचर्स के साथ अपने इकोसिस्टम को नई दिशा देने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 में एपल न सिर्फ मौजूदा प्रोडक्ट्स को नए डिजाइन में पेश करेगा, बल्कि पहली बार ऐसे डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकता है, जिनका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सबसे सस्ता मैकबुक से लेकर फोल्डेबल iPhone तक, आने वाला साल एपल यूजर्स के लिए काफी खास होने वाला है।
Trending Videos
लंबे समय बाद अपडेट होगा स्टूडियो डिस्प्ले
2 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
2026 में एपल अपने स्टूडियो डिस्प्ले को लंबे समय बाद (2022) अपडेट करने जा रहा है। इसका नया डिस्प्ले पहले जैसा 27 इंच का ही रहेगा, लेकिन इसमें मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, इससे स्क्रीन ज्यादा ब्राइट रहेगी और रंग पहले से ज्यादा शार्प दिखेगा। इसके अलावा इसमें ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर लगाया जा सकता है, जिससे कैमरा, स्पीकर और स्मार्ट फीचर्स बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। ये अपडेट खास तौर पर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले से पतला और हल्का होगा मैकबुक प्रो का डिजाइन
3 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
2026 में मैकबुक प्रो का डिजाइन पूरी तरह बदल सकता है। खास बात है कि ये पहले से पतला और हल्का होगा। पहली बार इसमें OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिससे वीडियो और फोटो ज्यादा शानदार दिखेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में टच स्क्रीन और 5जी सपोर्ट की भी बात कही जा रही है। नया M6 चिप इसे ज्यादा फास्ट, पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट बना सकता है, जिससे प्रोफेशनल काम और भी आसान हो जाएगा।
फोल्डेबल iPhone लॉन्च होने की संभावना
4 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
एपल 2026 में अपने पहले फोल्डेबल iPhone की लॉन्चिंग की तैयारी में भी है। ये फोन एक बुक ही तरह खुलेगा, जिसमें बड़ी इंटरनल स्क्रीन और बाहर एक छोटी डिस्प्ले होगी। एपल का फोकस स्क्रीन की सिलवट (क्रीज) को कम करने पर रहेगा। हाल ही में, फोल्डेबल फोन्स की सबसे बड़ी समस्या है। मजबूत टाइटेनियम बॉडी और टच आईडी जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम और टिकाऊ बना सकते हैं।
विज्ञापन
घर के सभी गैजेट्स कंट्रोल करेगा ये स्मार्ट डिवाइस
5 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
एपल एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस लाने की तैयारी में है, जो घर के सभी गैजेट्स को कंट्रोल करेगा। इसमें सात इंच की स्क्रीन होगी, जिससे लाइट्स, कैमरा, म्यूजिक और अन्य स्मार्ट डिवाइस आसानी से मैनेज हो सकेंगे। ये सिरी और एपल इंटेलिजेंस पर काम करेगा। अगर एपल अपनी एआई से जुड़ी चुनौतियों को हल कर लेता है, तो ये डिवाइस स्मार्ट होम सेगमेंट में बड़ा बदलाव लाने में कारगर साबित होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।