सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Your account be emptied single click learn how this new fraud works how protect yourself.

SIM Box Scam: अंजान मैसेज पर क्लिक करते ही खाली हो जाएगा खाता, ऐसे चलता है ये फ्रॉड; जानें कैसे रहें सुरक्षित?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 30 Dec 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Cyber Fraud: एक संगठित साइबर ठगी है, जिसमें ठग हजारों अवैध SIM कार्ड और SIM बॉक्स डिवाइस के जरिए फर्जी SMS और कॉल भेजते हैं। इस स्कैम से वित्तीय नुकसान और पहचान की चोरी का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। जानिए बचाव के उपाय...
 

Your account be emptied single click learn how this new fraud works how protect yourself.
तेजी से बढ़ रहा सिम बॉक्स स्कैम। - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक नया और खतरनाक तरीका सामने आया है सिम बॉक्स स्कैम का। ये चुपचाप लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहा है। हाल ही में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई के बाद ये स्कैम फिर चर्चा में आ गया है। 

Trending Videos

सिम बॉक्स स्कैम क्या है ?

सिम बॉक्स स्कैम में ठग एक खास डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सिम बॉक्स कहा जाता है। ये डिवाइस एक साथ हजारों सिम कार्ड को ऑपरेट कर सकती है। ठग इन सिम कार्ड्स के जरिए फर्जी कॉल और लाखों एसएमएस भेजते हैं, जिनमें फिशिंग लिंक, नकली लोन ऑफर और फर्जी निवेश योजनाएं होती हैं। इस तकनीक की मदद से इंटरनेशनल कॉल्स को लोकल कॉल की तरह दिखाया जाता है, जिससे टेलीकॉम चार्ज और नियमों से बचा जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़े: Scam: भारी मुनाफे के लालच में स्कैम का शिकार हो रहे लोग, पुणे में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 98 लाख की ठगी

कैसे काम करता है SIM Box Scam?

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कैम की शुरुआत नकली पहचान से सिम कार्ड खरीदने से होती है। ठग फर्जी  डॉक्यूमेंट्स के जरिए हजारों सिम कार्ड निकलवाते हैं। इनमें सिम कार्ड्स को SIM बॉक्स डिवाइस में लगाया जाता है और इसके बाद रोजाना लाखों फर्जी एसएमएस और कॉल भेजे जाते हैं। कई लोग लालच में आकर मैसेज में दिए गए खतरनाक लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे उनका डेटा या पैसा चोरी हो जाता है।


हाल ही में सीबीआई ने नोएडा, दिल्ली और चंडीगढ़ में सिम बॉक्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 21 हजार से ज्यादा अवैध सिम कार्ड जब्त हो चुके हैं। जांच में सामने आया कि विदेशी साइबर अपराधी भी भारतीय नागरिकों को ठगने के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे थे।  इस स्कैम के जरिए लोगों को कई तरह का नुकसान हो सकता है। जैसे उनके वित्तीय नुकसान जैसे बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है और फर्जी लोन या ट्रांजैक्शन या फिर सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट हैक हो सकता है। 

इस तरह करें बचाव

किसी भी अंजान एसएमएस या मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। लोन, इनाम या निवेश के लालच वाले मैसेज से सावधार रहें और भेजने वाले नंबर को ध्यान से जांचे। साथ ही अजीब या रैंडम नंबरों से आए मैसेज पर बिल्कुल भरोसा न करें। अपनी पर्सनल जानकारी, OTP या बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करें और संदिग्ध मैसेज की शिकायत टेलीकॉम ऑपरेटर या साइबर क्राइम पोर्टल पर करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed