{"_id":"694c7db6467b4f6c4f07c8b5","slug":"share-market-investors-can-get-good-profits-in-2026-shares-of-these-companies-are-available-at-cheap-prices-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market: 2026 में निवेशकों को मिल सकता है अच्छा फायदा, इन कंपनियों के शेयर सस्ते भाव पर उपलब्ध","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Share Market: 2026 में निवेशकों को मिल सकता है अच्छा फायदा, इन कंपनियों के शेयर सस्ते भाव पर उपलब्ध
ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:26 AM IST
सार
Share Market: भारतीय शेयर बाजार का बड़ा हिस्सा महंगा होने के बावजूद 2026 में सक्रिय निवेशकों के लिए मुनाफे के अच्छे मौके मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार कई बड़ी, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर अभी सही या कम मूल्य पर उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
शेयर मार्केट
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार का 63 फीसदी हिस्सा महंगे मूल्य पर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद 2026 में सक्रिय निवेशकों के लिए अच्छे मुनाफे के मौके हैं। निवेशकों के पास कई अवसर होंगे, जहां वे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ओमनीसाइंस कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी-500 का प्राइस-टू-अर्निंग्स (पीई) रेशियो 24 गुना से ज्यादा है, जो महंगा लगता है। लेकिन 36 बड़ी कंपनियों और 46 मिडकैप कंपनियों का मूल्य कम है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। निफ्टी-500 के 66 फीसदी स्टॉक्स महंगे हैं, लेकिन मूल्यांकन का दबाव स्मॉलकैप शेयरों पर ज्यादा दिखता है। 150 स्मॉलकैप में से 89 कंपनियों के शेयर के भाव कम हैं। 100 बड़ी कंपनियों में से 63 के शेयर भी सही कीमत पर या सस्ते हैं। इससे साफ है कि इन कंपनियों में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। फाइनेंशियल्स, यूटिलिटीज व इंडस्ट्रियल्स जैसे सेक्टरों के शेयर का मूल्य सही है या कम कीमत पर है। इनमें क्रमशः 70, 18 और 83 कंपनियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: FICCI: लक्ष्य पाने के लिए गैर-जीवाश्म ईंधन क्षेत्र में निवेशकों का बढ़ाना होगा भरोसा, विशेषज्ञों ने दिया सुझाव
...तो 22 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न
रिपोर्ट के अनुसार, अगर कंपनियों की कमाई में 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होती है, तो पैसिव निवेशक को एक अंक या कम रिटर्न मिल सकता है। लेकिन जो सक्रिय निवेशक गलत मूल्य वाले स्टॉक्स में निवेश करेंगे, उन्हें 18 से 22 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
Trending Videos
ओमनीसाइंस कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी-500 का प्राइस-टू-अर्निंग्स (पीई) रेशियो 24 गुना से ज्यादा है, जो महंगा लगता है। लेकिन 36 बड़ी कंपनियों और 46 मिडकैप कंपनियों का मूल्य कम है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। निफ्टी-500 के 66 फीसदी स्टॉक्स महंगे हैं, लेकिन मूल्यांकन का दबाव स्मॉलकैप शेयरों पर ज्यादा दिखता है। 150 स्मॉलकैप में से 89 कंपनियों के शेयर के भाव कम हैं। 100 बड़ी कंपनियों में से 63 के शेयर भी सही कीमत पर या सस्ते हैं। इससे साफ है कि इन कंपनियों में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। फाइनेंशियल्स, यूटिलिटीज व इंडस्ट्रियल्स जैसे सेक्टरों के शेयर का मूल्य सही है या कम कीमत पर है। इनमें क्रमशः 70, 18 और 83 कंपनियां शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: FICCI: लक्ष्य पाने के लिए गैर-जीवाश्म ईंधन क्षेत्र में निवेशकों का बढ़ाना होगा भरोसा, विशेषज्ञों ने दिया सुझाव
...तो 22 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न
रिपोर्ट के अनुसार, अगर कंपनियों की कमाई में 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होती है, तो पैसिव निवेशक को एक अंक या कम रिटर्न मिल सकता है। लेकिन जो सक्रिय निवेशक गलत मूल्य वाले स्टॉक्स में निवेश करेंगे, उन्हें 18 से 22 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन