सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Share Market Opening Bell Stock Tradings Sensex NIFTY Dalal Street

The Bonus Market Updates: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले; US से व्यापार वार्ता-घरेलू खरीदारी से बढ़ा भरोसा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Tue, 14 Oct 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार

विश्लेषकों का मानना है कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में सुधार और मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति निकट भविष्य में बाजार को स्थिरता और मजबूती प्रदान कर सकती है।

Share Market Opening Bell Stock Tradings Sensex NIFTY Dalal Street
शेयर बाजार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जारी बातचीत और घरेलू स्तर पर खरीदारी बढ़ने के साथ ही निवेशकों के बीच बाजार को लेकर भरोसा बढ़ा है। दूसरी तरफ वैश्विक स्तर पर भी उठापटक के दौर के थमने का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 82,404.54 पर खुला, जो 77.49 अंकों या 0.09 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,277.55 पर खुला।


बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई से कहा, “सोमवार को भारतीय बाजारों में हल्की तेजी रही, शुक्रवार के अमेरिकी बाजार के प्रभाव को घरेलू खरीदारी ने संतुलित किया। हालांकि, निवेशक तब तक सावधानी बरत रहे हैं जब तक कि व्यापार समझौता वास्तव में पूरा नहीं हो जाता, क्योंकि ट्रंप की नीति अक्सर अनिश्चितता पर आधारित रहती है।” उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में शांति वार्ताओं में प्रगति वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल के लिए सकारात्मक संकेत है। इसके साथ ही, यूक्रेन के राष्ट्रपति शुक्रवार को अमेरिका में ट्रंप से मिलने वाले हैं, जिससे यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार और सहायता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमोडिटी बाजार में तेल, सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। सोना 4,149 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमतों में तेजी भौतिक आपूर्ति की कमी के कारण दर्ज की जा रही है।

वैश्विक बाजारों की स्थिति में आया सुधार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। जापान का निक्केई 225 1.29% गिरा, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4% और हांगकांग का हैंगसेंग 0.45% नीचे रहा। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57% और ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.92% की बढ़त में रहा। विश्लेषकों का मानना है कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में सुधार और मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति निकट भविष्य में बाजार को स्थिरता और मजबूती प्रदान कर सकती है।

इन कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे
आज कई कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इनमें टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईआरईडीए, लीला पैलेसेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, सायेंट डीएलएम, नवकार कॉर्पोरेशन, एसीजीएल, जीटीपीएल हैथवे और आदित्य बिड़ला मनी शामिल हैं।

इसके अलावा, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (जो घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण और वितरण करती है, मोबाइल फोन को छोड़कर) आज शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed