सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Smartphone exports from India to the US increased by 3%, more phones were shipped despite global challenges

Export: भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात 3 फीसदी बढ़ा, वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भेजे गए अधिक फोन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 03 Dec 2025 06:05 PM IST
सार

श्विक चुनौतियों के बावजूद अक्तूबर में भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं भारत का वैश्विक स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-अक्तूबर 2025 में 10.68 अरब डॉलर से बढ़कर 15.95 अरब डॉलर हो गया, जो 49.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

विज्ञापन
Smartphone exports from India to the US increased by 3%, more phones were shipped despite global challenges
स्मार्टफोन - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अक्तूबर में भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में उछाल देखने को मिला। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह तीन गुना बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले वर्ष अक्तूबर में निर्यात 0.46 अरब डॉलर था।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Report: भाजपा को वित्त वर्ष 2024-25 में मिला 959 करोड़ रुपये का चंदा, जानें कांग्रेस और टीएमसी का आंकड़ा

विज्ञापन
विज्ञापन

अप्रैल-अक्तूबर के दौरान निर्यात बढ़कर 10.78 अरब डॉलर पहुंचा

आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर, इस वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात बढ़कर 10.78 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.60 अरब डॉलर था।

मासिक आधार पर शिपमेंट में हो रही थी गिरावट 

मासिक आधार पर शिपमेंट में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है। अप्रैल में यह 1.65 अरब डॉलर और मई में 2.29 अरब डॉलर था। लेकिन जून में निर्यात घटकर 1.99 अरब डॉलर, जुलाई में 1.52 अरब डॉलर, अगस्त में 0.96 अरब डॉलर और सितंबर में 0.88 अरब डॉलर रह गया।

दबाव पड़ने के बावजूद यह गति मजबूत बनी हुई है

एक अधिकारी ने बताया कि टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के कारण मांग और मूल्य निर्धारण पर दबाव पड़ने के बावजूद यह गति मजबूत बनी रही। साल-दर-साल आधार पर, अमेरिका को ये निर्यात सकारात्मक वृद्धि दर्ज कर रहे थे। पिछले साल अप्रैल में यह 0.66 अरब डॉलर, मई 2024 में 0.76 अरब डॉलर, पिछले साल जून में 0.59 अरब डॉलर, जुलाई 2024 में 0.49 अरब डॉलर, पिछले साल अगस्त में 0.39 अरब डॉलर और सितंबर 2024 में 0.26 अरब डॉलर था।

भारत के वैश्विक स्मार्टफोन निर्यात में हुई 49% की वृद्धि

आंकड़ों के अनुसार, भारत का वैश्विक स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-अक्तूबर 2025 में 10.68 अरब डॉलर से बढ़कर 15.95 अरब डॉलर हो गया, जो 49.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

विश्व बाजार ने लगातार मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि दर्शाई है। इसका नेतृत्व मई (66.54 प्रतिशत बढ़कर 2.96 अरब डॉलर), जून (66.61 प्रतिशत बढ़कर 2.68 अरब डॉलर) और सितंबर (82.27 प्रतिशत बढ़कर 1.68 अरब डॉलर) में ठोस लाभ ने किया है। यह वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं में भारत के बढ़ते एकीकरण का संकेत है।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका में टैरिफ दबाव के बावजूद सकारात्मक वृद्धि हासिल करने की क्षमता भारत के रणनीतिक लाभ, पैमाने की दक्षता, बेहतर उत्पादन-जुड़े प्रोत्साहन, विक्रेता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और वैश्विक स्मार्टफोन कंपनियों से निरंतर निवेश को दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed