सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   The European Union fines Apple 500 million Euros and Meta 200 million Euros in separate digital cases

Apple-Meta Fined: एपल-मेटा पर यूरोपीय संघ ने की कार्रवाई, 50 और 20 करोड़ यूरो का लगाया जुर्माना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 23 Apr 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Apple-Meta Fined: यूरोपीय संघ ने एपल पर 50 करोड़ यूरो और मेटा पर 20 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई डिजिटल कारोबार से जुड़े अलग-अलग मामलों में की गई है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

The European Union fines Apple 500 million Euros and Meta 200 million Euros in separate digital cases
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूरोपीय संघ (ईयू) के निगरानीकर्ताओं ने बुधवार को एपल पर 50 करोड़ और मेटा पर 20 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई डिजिटल कारोबार से जुड़े अलग-अलग मामलों में की गई है। 27 देशों के ब्लॉक के डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियमों को लागू करना बढ़ाने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह जुर्माना ईयू की कार्यकारी शाखा यूरोपीय आयोग ने लगाया है, ताकि यूजरों की सस्ते विकल्पों तक पहुंच और विज्ञापन देखने के उनके चयन को रोका न जा सके।

loader
Trending Videos


यूरोपीय आयोग ने एप निर्माताओं को उपयोगकर्ताओं के लिए अपने एप स्टोर के बाहर सस्ते विकल्पों की ओर इशारा करने से रोकने के लिए एपल पर 50 करोड़ यूरो (57.1 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया। इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ यूरो का जुर्माना भी लगाया, क्योंकि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देखने या उनसे बचने के लिए भुगतान करने के बीच चयन करने को मजबूर किया। जुर्माने की यह सजा एंटी-ट्रस्ट मामले में कई अरब-यूरो के जुर्माने से कम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एपल-मेटा को व्यवहार बदलना चाहिए
तकनीकी संप्रभुता के लिए यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष हेना विर्ककुनेन ने कहा, डिजिटल बाजार अधिनियम यह सुनिश्चित करना चाहता है कि नागरिकों का उनके डाटा के कब और कैसे ऑनलाइन किया जाए, इस बात पर पूरा नियंत्रण हो। उन्होंने कहा, आज के निर्णयों से पता चलता है कि दोनों ने यूजरों से मुफ्त विकल्प छीन लिया है। उन्हें व्यवहार बदलने की जरूरत है।

उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प
ईयू के डिजिटल बाजार अधिनियम (डीएमए) ने उपभोक्ताओं-व्यवसायों को अधिक विकल्प देने को लेकर कार्रवाई की। यह एक व्यापक नियम पुस्तिका है, जो बिग टेक दिग्गजों को डिजिटल बाजारों पर कब्जा करने से रोकने के लिए मापदंड तैयार करती है।

गलत ढंग से निशाना बनाया : एपल
एपल ने आयोग पर आईफोन निर्माता को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने इस कानून का पालन करने के लिए सैकड़ों हजारों इंजीनियरिंग घंटे खर्च किए हैं और दर्जनों बदलाव किए हैं। मेटा के अधिकारी जोएल कपलान ने कहा, वह  आगे अपील करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed