सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   two thousand gold sold on auspicious akshay tritya day

अक्षय तृतीयाः लोगों ने की सोने-चांदी की जमकर खरीदारी, देशभर में हुई 2 हजार करोड़ रुपये की बिक्री

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 18 Apr 2018 04:46 PM IST
विज्ञापन
two thousand gold sold on auspicious akshay tritya day
विज्ञापन

शादी-ब्याह के सीजन के बीच बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर देशभर में सोने की जमकर खरीदारी हुई। इस मौके पर शहरों, गावों एवं कस्बों में लोगों ने सोने की भरपूर खरीदारी की। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बताया कि एक मोटे अनुमान के मुताबिक, अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को देशभर में सोने की खरीदारी में लगभग 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

loader
Trending Videos


देशभर में सोने-चांदी की दुकानों में सुबह से ही खरीदारों का तांता लगा रहा। पिछले 10 वर्षों में इस बार अक्षय तृतीया पर व्यापारियों ने अच्छा व्यापार किया। आज सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 32,200 और चांदी का भाव 40,100 प्रति किलोग्राम रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोना सबसे सुरक्षित निवेश 
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि वर्ष 2008 से वर्तमान समय में सोने की कीमतों में 166 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो इस बात का साफ संकेत है कि अभी भी देश में सोने को सबसे सुरक्षित और स्थायी निवेश की वस्तु मानी जाती है। सोना विश्व की करेंसी है, जिसका भुगतान 24 घंटे में दुनियाभर में कहीं भी मिल जाता है। इस दृष्टि से सोना सदा आकर्षण की वस्तु रही है। 

लोगों का सोने में रुझान लगातार बढ़ा
ज्वेलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, आज देशभर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये के सोने का व्यापार हुआ। प्रतिदिन देश में लगभग 1,400 करोड़ रुपये के सोने का व्यापार होता है।

पिछले 10 वर्षों में सोने के प्रति लोगों का रुझान काफी ज्यादा हो गया है। पहले सोने की खरीदारी केवल महानगरों तक ही सीमित थी, लेकिन अब सभी मेट्रो शहरों एवं छोटे शहरों में भी सोने-चांदी की दुकानें बड़ी संख्या में खुली हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का शुद्धता के प्रति जागरूकता का अभियान भी इसमें मददगार साबित हुआ है। लोग अब हॉलमार्क गहने लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को ज्वेलर्स को उनके स्टॉक के इंश्योरेंस कार्यक्रम पर लोगों को अधिक जागरूक करना चाहिए। वहीं गोल्ड मेटल लोन जैसी स्कीमों को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए तथा गोल्ड बोर्ड में छोटे व्यापारियों को भी प्रतिनिधित्व देना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed