{"_id":"67fafc61721f272f6a00d38b","slug":"ubs-report-semiconductor-industry-revenue-to-reach-usd108-billion-by-2030-auto-parts-production-also-to-rise-2025-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूबीएस रिपोर्ट: सेमीकंडक्टर उद्योग का राजस्व 2030 तक बढ़कर होगा 108 अरब डॉलर, ऑटो पार्ट्स उत्पादन भी बढ़ेगा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
यूबीएस रिपोर्ट: सेमीकंडक्टर उद्योग का राजस्व 2030 तक बढ़कर होगा 108 अरब डॉलर, ऑटो पार्ट्स उत्पादन भी बढ़ेगा
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 13 Apr 2025 05:21 AM IST
विज्ञापन
सार
यूबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग का राजस्व दोगुना होकर 108 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। नीति आयोग ने ऑटो कलपुर्जा उत्पादन को 145 अरब डॉलर और निर्यात को 60 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

सेमी कंडक्टर
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग का राजस्व 2030 तक दोगुना बढ़कर 108 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। अभी यह 54 अरब डॉलर है। यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीयकरण अवसरों से प्राप्त राजस्व 2030 तक लगभग 13 अरब डॉलर तक रहेगा।

Trending Videos
रिपोर्ट के अनुसार, हम बाजार के लिए आगे मजबूत वृद्धि देखते हैं, जिसमें स्थानीयकरण का अवसर भी शामिल है। भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2025 से 2030 तक 15% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगा। 15% सीएजीआर का यह अनुमान वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार के लिए हमारे पूर्वानुमान से अधिक तेज है, जिसका श्रेय भारत की अनुकूल जनसांख्यिकी को जाता है। वैश्विक वेफर क्षमता में भारत की हिस्सेदारी केवल 0.1%, वार्षिक उपकरण खर्च में लगभग एक प्रतिशत व सेमीकंडक्टर में 6.5% है। कुछ कंपनियां पहले ही चीन से परे अपने अंतिम असेंबली स्थानों में विविधता लाकर चीन प्लस वन रणनीति पर काम शुरू कर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: एयरबैग बढ़ाती है सुरक्षा, लेकिन इन लापरवाहियों से बढ़ जाता है खतरा
ऑटो कलपुर्जा उत्पादन का राजस्व 145 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य..
नीति आयोग ने 2030 तक देश के ऑटोमोटिव कलपुर्जा उत्पादन को 145 अरब डॉलर तक बढ़ाने की परिकल्पना की है। इसी दौरान निर्यात 20 अरब डॉलर से तीन गुना बढ़ाकर 60 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है।
आयोग ने कहा, ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए दृष्टिकोण महत्वाकांक्षी है, फिर भी प्राप्त करने योग्य है। नीति आयोग की रिपोर्ट में ऑटोमोटिव क्षेत्र में भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई रणनीतिक राजकोषीय और गैर राजकोषीय हस्तक्षेपों की रूपरेखा दी गई है।
संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन