सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   US-Japan Trade agreement Updates Donald Trump signs executive order baseline tariff 15 pc know details

US-Japan Trade: अमेरिका-जापान व्यापार समझौता लागू, ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए; बेसलाइन टैरिफ 15%

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 05 Sep 2025 03:48 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका और जापान के बीच व्यापारिक रिश्तों का नया अध्याय शुरू हो गया है। इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके बाद जापान से आने वाले अधिकांश सामानों पर अमेरिका में 15% टैरिफ लगेगा। जापान ने अमेरिका में 550 बिलियन डॉलर निवेश करने और कृषि, वाहन, विमान क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति दी है।

US-Japan Trade agreement Updates Donald Trump signs executive order baseline tariff 15 pc know details
कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल) - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका और जापान के बीच के रिश्ते में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका-जापान व्यापार समझौते को लागू करने वाला एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस समझौते के तहत जापान से आने वाले लगभग सभी सामानों पर अमेरिका में 15 प्रतिशत आधारभूत टैरिफ (कर) लागू किया जाएगा। साथ ही, जापान ने अमेरिका में 550 बिलियन डॉलर का निवेश करने पर सहमति दी है।

loader
Trending Videos


अमेरिका-जापान के रिश्ते का नया दौर
इस आदेश में बताया गया है कि यह समझौता अमेरिका और जापान के बीच व्यापारिक रिश्तों के नए दौर की शुरुआत करेगा, जो दोनों देशों के हितों और बराबरी के सिद्धांतों पर आधारित होगा। इसके तहत अमेरिका लगभग सभी जापानी आयातों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जबकि कुछ खास क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, विमान निर्माण, दवाइयां और प्राकृतिक संसाधनों पर अलग नियम लागू होंगे।


ये भी पढ़ें:- Russia-US Tension: ट्रंप पर भड़के राष्ट्रपति पुतिन, कहा- भारत-चीन पर उपनिवेश काल जैसी दबाव की नीति नहीं चलेगी

बता दें कि इस समझौते के बाद जापान अमेरिका से वाणिज्यिक विमान और रक्षा उपकरण भी खरीदेगा। इसके अलावा, जापान अमेरिका को कृषि, ऊर्जा, वाहन और अन्य उद्योगों में बाजार खोलने का मौका देगा। ऐसे में खास बात यह है कि जापान अमेरिका से प्रति वर्ष करीब 8 बिलियन डॉलर के चावल, मकई, सोयाबीन, उर्वरक और जैव इथेनॉल जैसी कृषि वस्तुएं खरीदने को तैयार है।

जापान की निवेश योजना अमेरिका के लिए अवसर
ट्रंप के कार्यकारी आदेश के बाद व्हाइट हाउस ने बताया कि जापान की यह 550 बिलियन डॉलर की निवेश योजना अमेरिकी नौकरियां बढ़ाएगी और घरेलू उत्पादन को मजबूत करेगी। यह समझौता अमेरिकी उत्पादकों के लिए बेहतर बाजार बनाएगा, राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान रखेगा और अमेरिका का जापान के साथ व्यापार घाटा कम करने में मदद करेगा। गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब जापान के मुख्य व्यापार वार्ताकार अकाजावा रियोसेई तीन दिन के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं ताकि व्यापार संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

ये भी पढ़ें:- US: वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती पर विवाद, जिला प्रशासन ने ट्रंप के आदेश को कोर्ट में दी चुनौती

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed