US-Japan Trade: अमेरिका-जापान व्यापार समझौता लागू, ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए; बेसलाइन टैरिफ 15%
अमेरिका और जापान के बीच व्यापारिक रिश्तों का नया अध्याय शुरू हो गया है। इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके बाद जापान से आने वाले अधिकांश सामानों पर अमेरिका में 15% टैरिफ लगेगा। जापान ने अमेरिका में 550 बिलियन डॉलर निवेश करने और कृषि, वाहन, विमान क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति दी है।

विस्तार
अमेरिका और जापान के बीच के रिश्ते में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका-जापान व्यापार समझौते को लागू करने वाला एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस समझौते के तहत जापान से आने वाले लगभग सभी सामानों पर अमेरिका में 15 प्रतिशत आधारभूत टैरिफ (कर) लागू किया जाएगा। साथ ही, जापान ने अमेरिका में 550 बिलियन डॉलर का निवेश करने पर सहमति दी है।

🇺🇸🤝🇯🇵@POTUS has signed an Executive Order officially implementing the U.S.-Japan Trade Agreement. pic.twitter.com/BsmH1x2wGk
विज्ञापन— The White House (@WhiteHouse) September 4, 2025विज्ञापन
अमेरिका-जापान के रिश्ते का नया दौर
इस आदेश में बताया गया है कि यह समझौता अमेरिका और जापान के बीच व्यापारिक रिश्तों के नए दौर की शुरुआत करेगा, जो दोनों देशों के हितों और बराबरी के सिद्धांतों पर आधारित होगा। इसके तहत अमेरिका लगभग सभी जापानी आयातों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जबकि कुछ खास क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, विमान निर्माण, दवाइयां और प्राकृतिक संसाधनों पर अलग नियम लागू होंगे।
ये भी पढ़ें:- Russia-US Tension: ट्रंप पर भड़के राष्ट्रपति पुतिन, कहा- भारत-चीन पर उपनिवेश काल जैसी दबाव की नीति नहीं चलेगी
बता दें कि इस समझौते के बाद जापान अमेरिका से वाणिज्यिक विमान और रक्षा उपकरण भी खरीदेगा। इसके अलावा, जापान अमेरिका को कृषि, ऊर्जा, वाहन और अन्य उद्योगों में बाजार खोलने का मौका देगा। ऐसे में खास बात यह है कि जापान अमेरिका से प्रति वर्ष करीब 8 बिलियन डॉलर के चावल, मकई, सोयाबीन, उर्वरक और जैव इथेनॉल जैसी कृषि वस्तुएं खरीदने को तैयार है।
जापान की निवेश योजना अमेरिका के लिए अवसर
ट्रंप के कार्यकारी आदेश के बाद व्हाइट हाउस ने बताया कि जापान की यह 550 बिलियन डॉलर की निवेश योजना अमेरिकी नौकरियां बढ़ाएगी और घरेलू उत्पादन को मजबूत करेगी। यह समझौता अमेरिकी उत्पादकों के लिए बेहतर बाजार बनाएगा, राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान रखेगा और अमेरिका का जापान के साथ व्यापार घाटा कम करने में मदद करेगा। गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब जापान के मुख्य व्यापार वार्ताकार अकाजावा रियोसेई तीन दिन के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं ताकि व्यापार संबंधों को और मजबूत किया जा सके।
ये भी पढ़ें:- US: वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती पर विवाद, जिला प्रशासन ने ट्रंप के आदेश को कोर्ट में दी चुनौती