US tariff: अमेरिकी सांसद ने 50% टैरिफ पर जताई चिंता, कहा- ट्रंप दोनों देशों के संबंधों को खतरे में डाल रहे
अमेरिका के एक प्रमुख सांसद प्रतिनिधि ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि ट्रंप अपनी मनमानी टैरिफ नीति से भारत के साथ संबंधों को खतरे में डाल रहे। उन्होंने अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ बैठक की। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के बीच क्वात्रा लगभग रोजाना अमेरिकी सांसदों से मिल रहे हैं।

विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत के खिलाफ मनमाना टैरिफ लगाना दोनों देशों के संबंधों को खतरे में डाल रहा है। अमेरिका के एक प्रमुख सांसद प्रतिनिधि ग्रेगरी मीक्स ने यह चिंता जाहिर की है। हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी डेमोक्रेट्स के रैंकिंग सदस्य मीक्स ने बुधवार को अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए कांग्रेस के समर्थन को रेखांकित किया।

ये भी पढ़ें: US Tariff: अर्थशास्त्री चिकरमाने ने ट्रंप के 50% टैरिफ को बताया पाखंड, चीन-ईयू को मिली रियायत पर उठाए सवाल
राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ हुई बैठक
सदन की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने मीक्स के हवाले से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें कहा गया कि अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए कांग्रेस के समर्थन को रेखांकित करने के लिए राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की। यह पिछले 25 वर्षों में क्वाड के माध्यम से मजबूत हुई है। मीक्स ने कहा कि गहरे संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, यूक्रेन में शांति के लिए हमारी साझा आशा, व ट्रम्प के मनमाने टैरिफ पर अपनी चिंता दोहराई। यह इस महत्वपूर्ण संबंध के लिए खतरा हैं।
चर्चा आपसी हितों के व्यापक मुद्दों पर केंद्रित
मीक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए क्वात्रा ने कहा कि हाउस फॉरेन अफेयर्स पर अपने नेतृत्व के दौरान अमेरिका-भारत संबंधों के लिए उनके निरंतर परामर्श और दृढ़ समर्थन के लिए आभारी हूं। क्वात्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमारी चर्चा व्यापार, ऊर्जा, हिंद-प्रशांत और आपसी हितों के व्यापक मुद्दों पर केंद्रित थी।
Had the privilege to meet Ranking Member of the House Foreign Affairs Committee @RepGregoryMeeks, and brief him on recent developments in the bilateral relationship—our discussion spanned trade, energy, Indo-Pacific, and broader issues of mutual interest. Grateful for his… https://t.co/y5HX2NDNft
— Amb Vinay Mohan Kwatra (@AmbVMKwatra) September 4, 2025
भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार परिदृश्य के दृष्टिकोण
क्वात्रा ने कांग्रेसनल एनर्जी एक्सपोर्ट कॉकस की अध्यक्ष प्रतिनिधि कैरोल मिलर से भी मुलाकात की और उन्हें भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार परिदृश्य के बारे में जानकारी दी। भारतीय राजदूत ने एक्स पर पोस्ट किया कि कांग्रेसनल एनर्जी एक्सपोर्ट कॉकस की अध्यक्ष कैरोल मिलर को भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार के दृष्टिकोण, विशेष रूप से अमेरिका के साथ भारत के हाइड्रोकार्बन व्यापार के बारे में जानकारी देने का अवसर मिला। साथ ही उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के समाधान के लिए अलास्का शिखर सम्मेलन सहित सभी प्रयासों में भारत के दृढ़ समर्थन पर प्रकाश डाला।