सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   USIBC welcomed Trump-Modi comments, said India US trade agreement should be finalized soon

Tariffs: USIBC ने ट्रंप-मोदी की टिप्पणियों का किया स्वागत, कहा- भारत यूएस व्यापार समझौते को जल्द दें अंतिम रूप

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 09 Sep 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका भारत व्यापार परिषद ने हाल में की गई ट्रंप और मोदी की सकारात्मक टिप्पणियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग दशकों से बना हुआ है और इस साझेदारी को बनाए रखना दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में हासिल की गई प्रगति को नहीं छोड़ा जाना चाहिए। खासकर तब जब दोनों देश जटिल वैश्विक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। 
 

USIBC welcomed Trump-Modi comments, said India US trade agreement should be finalized soon
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की सकारात्मक टिप्पणियों की सराहना की। परिषद ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के समय में मजबूत अमेरिका-भारत साझेदारी को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Gold Price: सोने की कीमत ने रचा इतिहास, पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा किया पार; निवेशकों में भारी उत्साह

विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों देशों के बीच 50 वर्षों का रिश्ता

यूएसआईबीसी ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से वह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। यह सहयोग नवाचार, रोजगार सृजन और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ावा देने वाले वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण रहा है।

मतभेदों को सम्मानजनक चर्चा के माध्यम से सुलझाएं

द्विपक्षीय संबंधों की पिछली उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए यूएसआईबीसी ने बताया कि 25 वर्षों की साझेदारी के माध्यम से अमेरिका और भारत ने दिखाया है कि मतभेदों को निजी और पारस्परिक रूप से सम्मानजनक चर्चा के माध्यम से सुलझाया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि वर्तमान गतिरोध को भी इसी भावना से निपटाया जाना चाहिए, क्योंकि बढ़ती भू-रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के वर्तमान युग में दांव बहुत ऊंचे हैं।


ये भी पढ़ें: GST On Insurance: बीमा प्रीमियम पर जीएसटी शून्य, लेकिन सस्ती नहीं होगी पॉलिसी; 5% तक हो सकता है महंगा

द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर जोर

परिषद ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों सरकारों को अब एक महत्वाकांक्षी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जरूरी कठोर निर्णय लेने होंगे। यूएसआईबीसी के अनुसार, ऐसा समझौता न केवल निवेशकों का विश्वास बहाल करेगा, बल्कि दोनों देशों के लिए समृद्धि भी लाएगा।

यूएसआईबीसी ने अपने बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं, अपने लोगों और अपने साझा मूल्यों के लिए अमेरिका-भारत साझेदारी को दोगुना करें।
सैकड़ों अग्रणी अमेरिकी और भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस व्यापारिक निकाय ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed