सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Will the FMCG sector receive relief in the budget? Learn about the industry's demands to boost consumption

Budget 2026: क्या एफएमसीजी सेक्टर को बजट में मिलेगी राहत? जानें खपत बढ़ाने को लेकर उद्योग की क्या मांग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: रिया दुबे Updated Sat, 24 Jan 2026 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार

एफएमसीजी उद्योग ने बजट 2026 में उपभोग बढ़ाने, ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने और कर सुधार की मांग की है। सेक्टर को उम्मीद है कि सरकार पूंजीगत खर्च बढ़ाएगी और ऐसी नीतियां लाएगी, जिससे खपत और उद्योग की वृद्धि को नई गति मिलेगी।

Will the FMCG sector receive relief in the budget? Learn about the industry's demands to boost consumption
बजट 2026 - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली एफएमसीजी उद्योग सरकार से आगामी केंद्रीय बजट में उपभोग वृद्धि और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं। उनकी  प्रमुख अपेक्षाओं में निरंतर पूंजीगत व्यय, लक्षित कर सुधार और विनिर्माण तथा उद्योग को समर्थन देना शामिल है। 

Trending Videos

नीति के माध्यम से उपभोग को बढ़ावा मिले 

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुधीर सीतापति कहते हैं कि बजट से हम उम्मींद करते हैं, कि सरकार खपत बढ़ाने वाले उपायों की घोषणा करें, विशेषकर होम केयर उत्पादों पर 18 प्रतिशत कर लगता है, जिसे 5 प्रतिशत के कर स्लैब लाने की मांग हम कर रहे हैं।  बावजूद इसके पिछले साल ही सरकार ने जीएसटी 2.0 कटौती के बाद खपत को लगातार फोकस करने से ग्रोथ को बनाए रखने में मदद मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Budget 2026: बजट की जटिल भाषा समझिए, फायदे और नुकसान की तस्वीर खुद-ब-खुद हो जाएगी साफ, यहां जानिए सबकुछ

श्रम और जल-से जुड़ी बुनियादी ढांचे के लिए उच्च आवंटन का सुझाव

 सीतापति ने, उद्योग की प्राथमिक देने के साथ उपभोग को बढ़ावा देने के लिए कुशल उपायों  पर ध्यान देने की मांग की है । उन्होंने श्रम और जल-गहन श्रेणियों से जुड़ी बुनियादी ढांचे के लिए उच्च आवंटन का सुझाव भी दिया है। मैरिको लिमिटेड के एमडी और सीईओ, सौगत गुप्ता ने कहा कि लक्षित कर सुधार, निरंतर पूंजीगत व्यय और उद्यमिता व नवाचार को बढ़ावा देने वाली नीतियां महत्वपूर्ण हैं, जिन पर बजट में जोर होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बुनियादी ढांचे और व्यापार करने में आसानी पर सरकारी हस्तक्षेपों से आर्थिक माहौल में सुधार हुआ है।  


पॉलिसी ऐसी हो जो न केवल खपत को बढ़ाए उद्योग के लिए नए द्वार खोले

जॉय पर्सनल केयर (आरएसएच ग्लोबल) के सुनील अग्रवाल को फाउंडर और चेयरमैन सुनील अग्रवाल कहते हैं कि हम आम बजट 2026 में ऐसी पॉलिसी की उम्मींद कर रहे हैं, जो न केवल खपत में मौजूदा रिकवरी को बनाए रखेंग बल्कि एफएमसजी सेक्टर के लिए ग्रोथ के नए द्वार खोलेगी। इस सेक्टर ने नए साल की शुरुआत में खपत में रिकवरी के अच्छे संकेते साथ सकरात्मक शुरुआत की है। जो महंगाई में कमी, कर सुधारों की वजह से खरीदारी की बढ़ती क्षमता और ग्रामीण के साथ शहरी बाजारों में मांग की वजह से देखी जा रही है।

ग्रामीण मांग को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत समर्थन की आवश्यकता 

पिछले सात तिमाहियों से ग्रामीण मांग शहरी उपभोग से लगातार आगे रही है। हालांकि, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के सीईओ, प्रवीण जयपुरीयर ने चेतावनी दी कि ग्रामीण उपभोग, भले ही लचीला हो, मानसून के जोखिमों और मुद्रास्फीति के दबाव को देखते हुए, चल रहे नीतिगत समर्थन की आवश्यकता है। उद्योग को उम्मीद है कि बजट 2026 कृषि और डेयरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, ग्रामीण विकास पहलों का समर्थन करेगा और आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने को प्रोत्साहित करेगा। जीएसटी 2.0 के पूर्ण लाभ मार्च तिमाही में अधिक स्पष्ट रूप से दिखने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed