{"_id":"63b16467d4df3175646083de","slug":"tamil-nadu-cm-stalin-hikes-da-for-govt-employees","type":"story","status":"publish","title_hn":"DA: नए साल पर इस राज्य के पेंशनधारियों और सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
DA: नए साल पर इस राज्य के पेंशनधारियों और सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 01 Jan 2023 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी वृद्धि से करीब 16 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया।

डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को घोषणा की कि शिक्षकों, पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी वृद्धि से करीब 16 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि, इस कदम से 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय होगा। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए वित्तीय बोझ उठाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'समान काम के लिए समान वेतन' की मांग करने वाले सरकारी शिक्षकों के विरोध पर उन्होंने कहा, वित्त सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में तीन शीर्ष अधिकारियों की एक पैनल का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पैनल की सिफारिशों के आधार पर कदम उठाने का फैसला किया है। डीए बढ़ोत्तरी को 'नए साल का तोहफा' करार देते हुए उन्होंने कर्मचारियों से सरकार के लोगों के कल्याण और समृद्धि के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की।