{"_id":"65223d21cde0bae1de03a7c5","slug":"a-woman-breaks-relationship-with-husband-after-reaching-canada-2023-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: 32 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा कनाडा, पहुंचने के बाद पति से रिश्ता तोड़ा, फोन भी नहीं उठा रही","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: 32 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा कनाडा, पहुंचने के बाद पति से रिश्ता तोड़ा, फोन भी नहीं उठा रही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 08 Oct 2023 10:59 AM IST
सार
हरप्रीत ने पति के साथ रिश्ता तोड़ दिया और कनाडा बुलाने से इन्कार कर दिया। उसने पति का फोन तक उठाना भी बंद कर दिया था। ससुराल वालों का आरोप है कि उन्होंने ब्याज पर और कुछ अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर बहू को लाखों रुपये खर्च करके कनाडा भिजवाया था।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा जाने के लिए कांट्रैक्ट मैरिज पर 32 लाख रुपये खर्च कराने के बाद लड़की ने पति व ससुराल वालों से रिश्ता तोड़ दिया। मामला पंजाब के पटियाला का है। थाना अनाज मंडी पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हरप्रीत कौर उसकी माता राजपाल कौर व पिता जरनैल सिंह के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Trending Videos
परमजीत सिंह निवासी गांव रामगढ़ छन्ना नाभा ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे सतबीर सिंह की हरप्रीत कौर निवासी गांव खेड़ी बरना जिला पटियाला के साथ कांट्रैक्ट मैरिज हुई थी। हरप्रीत कौर के कनाडा जाने का सारा खर्च ससुराल परिवार ने उठाया था। बाद में कनाडा पहुंचकर भी हरप्रीत कौर अपने ससुराल वालों खास तौर से पति को गुमराह करके लगातार पैसे मंगवाती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में हरप्रीत ने पति के साथ रिश्ता तोड़ दिया और कनाडा बुलाने से इन्कार कर दिया। उसने पति का फोन तक उठाना भी बंद कर दिया था। ससुराल वालों का आरोप है कि उन्होंने ब्याज पर और कुछ अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर बहू को लाखों रुपये खर्च करके कनाडा भिजवाया था। हरप्रीत ने कुल 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।