{"_id":"69270843beaf492f230d48a2","slug":"anger-over-fathers-beating-vented-on-water-vendor-killing-him-ashram-news-c-340-1-del1011-114047-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: पिता से पिटाई का गुस्सा पानी विक्रेता पर उतारा, कर दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: पिता से पिटाई का गुस्सा पानी विक्रेता पर उतारा, कर दी हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
-साथियों के साथ मिलकर नाबालिग ने दिया वारदात को अंजाम, पांच नाबालिग समेत छह दबोचे
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पटेल नगर में पिता से पिटने के बाद उसका गुस्सा नाबालिग ने पान विक्रेता पर उतार दिया। साथियों साथ मिलकर उसने पान विक्रेता राजेन्द्र कुमार (40) की हत्या कर दी। आरोपियों ने सिगरेट मांगने के बहाने राजेंद्र से जानबूझकर झगड़ा किया उसके बाद बाद चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। मंगलवार शादीपुर फ्लाईओवर के नजदीक पीछा करने के दौरान आरोपी ने टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश फरीदपुरी निवासी मोहम्मद मेहताब उर्फ राजा घायल हो गया। बुधवार को पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य नाबालिग आरोपी समेत पांच अन्य लड़कों को भी हिरासत में ले लिया है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि पटेल नगर के बलजीत नगर निवासी राजेन्द्र घर के पास ही यह पान की दुकान चलाता था। सोमवार रात को यह अपनी दुकान पर था। इस बीच पिता की पिटाई से नाराज नाबालिग मेहताब समेत अन्य साथियों के साथ राजेन्द्र की दुकान पर पहुंचे। मुख्य नाबालिग आरोपी ने राजेंद्र से सिगरेट मांगी। कम उम्र होने के कारण राजेंद्र ने नाबालिग को सिगरेट देने से मना कर दिया। इस बात पर वह आग बबूला हो गया। आरोपी उससे झगड़ा करने लगा। इस बीच नाबालिग ने चाकू निकालकर राजेंद्र पर कई वार कर दिए। बाकी लड़के भी हमला करने लगे। बाद में सभी फरार हो गए। राजेंद्र को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गई।
निधिन वल्सन ने बताया कि मुख्य नाबालिग आरोपी पहले भी दो हत्याओं के मामलों में शामिल रहा है। आरोपियों के पास से वारदात वाले दिन पहले कपड़े भी बरामद कर लिए गए।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पटेल नगर में पिता से पिटने के बाद उसका गुस्सा नाबालिग ने पान विक्रेता पर उतार दिया। साथियों साथ मिलकर उसने पान विक्रेता राजेन्द्र कुमार (40) की हत्या कर दी। आरोपियों ने सिगरेट मांगने के बहाने राजेंद्र से जानबूझकर झगड़ा किया उसके बाद बाद चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। मंगलवार शादीपुर फ्लाईओवर के नजदीक पीछा करने के दौरान आरोपी ने टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश फरीदपुरी निवासी मोहम्मद मेहताब उर्फ राजा घायल हो गया। बुधवार को पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य नाबालिग आरोपी समेत पांच अन्य लड़कों को भी हिरासत में ले लिया है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि पटेल नगर के बलजीत नगर निवासी राजेन्द्र घर के पास ही यह पान की दुकान चलाता था। सोमवार रात को यह अपनी दुकान पर था। इस बीच पिता की पिटाई से नाराज नाबालिग मेहताब समेत अन्य साथियों के साथ राजेन्द्र की दुकान पर पहुंचे। मुख्य नाबालिग आरोपी ने राजेंद्र से सिगरेट मांगी। कम उम्र होने के कारण राजेंद्र ने नाबालिग को सिगरेट देने से मना कर दिया। इस बात पर वह आग बबूला हो गया। आरोपी उससे झगड़ा करने लगा। इस बीच नाबालिग ने चाकू निकालकर राजेंद्र पर कई वार कर दिए। बाकी लड़के भी हमला करने लगे। बाद में सभी फरार हो गए। राजेंद्र को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
निधिन वल्सन ने बताया कि मुख्य नाबालिग आरोपी पहले भी दो हत्याओं के मामलों में शामिल रहा है। आरोपियों के पास से वारदात वाले दिन पहले कपड़े भी बरामद कर लिए गए।