{"_id":"275750909e4b93c68ce6c06153da1e77","slug":"aamir-khan-with-gippi-grewal","type":"story","status":"publish","title_hn":"गिप्पी ग्रेवाल से आमिर ने कही दिल की बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गिप्पी ग्रेवाल से आमिर ने कही दिल की बात
अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Wed, 11 Dec 2013 10:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धूम-थ्री में धूम मचाने की तैयारी कर रहे आमिर खान पंजाब के स्टार गिप्पी ग्रेवाल की अंग्रेजी बीट के दीवाने हैं।
Trending Videos
गिप्पी एक चैनल के लिए आमिर का इंटरव्यू लेने पहुंचे, तो आमिर ने उनको इस गीत के लिए बधाई भी दी। आमिर ने कहा कि यह गीत उनको सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।
यह इंटरव्यू गिप्पी की इच्छा नहीं, बल्कि आमिर खान की जिद थी। आमिर धूम थ्री के लिए इंटरव्यू पंजाब के स्टार को ही देना चाहते थे। इसलिए गिप्पी ग्रेवाल को इस इंटरव्यू के लिए चुना गया।
पंजाब के स्टार गिप्पी ग्रेवाल सोमवार को मुंबई पहुंचे और उन्होंने आमिर का इंटरव्यू लिया। गिप्पी देर से पहुंचे, लेकिन आमिर एक घंटे तक उनका इंतज़ार करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिप्पी ने कहा कि आमिर बेहद साधारण, शांत हैं और बड़ा स्टार होने के बावजूद उनको जरा भी घमंड नहीं है।
गिप्पी ने कहा कि आमिर खान से मिलना और उनसे बातचीत करना उनका सपना था। उनके साथ बैठे, तो लगा जैसे सपना देख रहे हों।
गिप्पी ने कहा कि उन्हें आमिर से बहुत कुछ सीखने को मिला। उनको हर बात का बारीक ज्ञान है। उनका तजुर्बा जबरदस्त है।
उन्होंने जो कुछ देखा और सीखा, उसका इस्तेमाल करेंगे। गिप्पी ने कहा कि आमिर का इंटरव्यू लेना आसान नहीं। यहां गलती के कोई चांस नहीं थे।
यहां सवाल बिना गलती के होना चाहिए। गिप्पी ने कहा कि कुछ ही समय में आमिर ने कला की हर विधा को दिखा दिया। गंभीरता और कमेडी दोनों की टाइमिंग जबरदस्त हैं।
गिप्पी-पंजाब के बारे में क्या सोचते हैं?
आमिर-पंजाब बहुत अच्छा लगता है। रंग दे बसंती के समय पर आया था। उससे पहले ज्यादा पंजाब नहीं गया। पंजाब के बारे में लोगों ने कई बातें बताई थीं। लेकिन, जब फिल्म की शूटिंग के लिए आया, तो यहां बहुत सपोर्ट मिला। यहां शूटिंग के समय लोग होते जरूर थे, लेकिन जैसे ही उनको हटने के लिए कहा जाता, तो हट जाते थे।
गिप्पी-पंजाब से प्यार, तो क्या पंजाबी फिल्म में रोल करना चाहेंगे?
आमिर-पंजाबी बेशक मुझको नहीं आती, पर जितना पंजाबी फिल्मों के बारे में सुना है, तो उससे ऐसा लगता है कि यह फिल्में एक ऊर्जा देती हैं। मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तो जरूर काम करूंगा। हां, आप कौन-सी फिल्म बना रहे हैं और किसमें मुझको रोल देंगे।
गिप्पी-पंजाब में कौन-सा सिटी अच्छा लगता है?
आमिर-मुझको चंडीगढ़ प्लांड सिटी लगता है। जब यहां आता हूं तो सिटी की खूबसूरती जरूर देखना पसंद करता हूं। दूसरा सिटी है अमृतसर, जहां गोल्डन टैंपल में मत्था जरूर टेकता हूं।
गिप्पी-पंजाब में कौन सा पंजाबी फूड अच्छा लगता है?
आमिर-पहली बार ससुराल गया तो सासू मां ने बैंगन का भरता दिया। मुझको लगा क्या डाल दिया है? जब खाया तो इतना टेस्टी लगा कि मन को लुभा गया।
गिप्पी-धूम-थ्री के बारे में बताएं?
आमिर-धूम थ्री एक जुदा किस्म की फिल्म है। इसमें दिल है। यह सबको खींच लेगी। जब मैं इसकी शूटिंग कर रहा था तो मुझको सबसे ज्यादा पसंद आईं कैटरीना। कैटरीना की सादगी कमाल है।
गिप्पी-बालीवुड का कौन सा एक्टर पसंद है?
आमिर-धरमजी को मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। उनकी एक्टिंग और कमेडी दोनों कमाल की थीं।