{"_id":"691fccc15b00ff29b5033829","slug":"case-of-transporting-dead-body-in-garbage-vehicle-sanitary-inspector-suspended-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"शव को कचरा वाहन में ले जाने का मामला: फगवाड़ा का सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित, पंजाब सरकार ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शव को कचरा वाहन में ले जाने का मामला: फगवाड़ा का सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित, पंजाब सरकार ने की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 07:52 AM IST
सार
फगवाड़ा स्थानीय सिविल अस्पताल से एक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को कूड़े वाली गाड़ी में ले जाया गया था। मामले के सामने आने के बाद सरकार ने कार्रवाई की है।
विज्ञापन
कचरे की गाड़ी में शव रखते निगम कर्मी
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
फगवाड़ा में लावारिस शव को कचरा वाहन में ले जाने के मामले में पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने इस मामले में सेनेटरी इंस्पेक्टर हितेश कुमार को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय विभाग के संज्ञान में यह मामला आया था कि कचरे की गाड़ी में अस्पताल से श्मशान घाट लावारिस शव ले जाया गया जिसके चलते ही विभाग ने यह कार्रवाई की है। मामले में जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। निलंबन के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर हितेश को जालंधर नगर निगम में रिपोर्ट करना होगा। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक कुलवंत की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
फगवाड़ा के नगर निगम कर्मियों द्वारा लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कचरे वाली गाड़ी में डाल कर ले जाने का मामला सामने आया था। निगम कर्मचारियों ने बताया कि निगम द्वारा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने ले जाने के लिए कचरे वाली गाड़ी का ही इस्तेमाल किया जाता है। निगम के पास कोई शव वाहन नहीं है और यह बात निगम के उच्चाधिकारियों को भी पता है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय विभाग के संज्ञान में यह मामला आया था कि कचरे की गाड़ी में अस्पताल से श्मशान घाट लावारिस शव ले जाया गया जिसके चलते ही विभाग ने यह कार्रवाई की है। मामले में जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। निलंबन के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर हितेश को जालंधर नगर निगम में रिपोर्ट करना होगा। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक कुलवंत की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फगवाड़ा के नगर निगम कर्मियों द्वारा लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कचरे वाली गाड़ी में डाल कर ले जाने का मामला सामने आया था। निगम कर्मचारियों ने बताया कि निगम द्वारा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने ले जाने के लिए कचरे वाली गाड़ी का ही इस्तेमाल किया जाता है। निगम के पास कोई शव वाहन नहीं है और यह बात निगम के उच्चाधिकारियों को भी पता है।