Punjab: एग्जिट पोल पर आप प्रत्याशी मालविंदर बोले- आकड़ों की विश्वसनीयता भरोसेमंद नहीं, कांग्रेस नेता ने कहा...
लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। पंजाब के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े भरोसे लायक नहीं है। जनता एनडीए को सत्ता से बाहर करेगी।
विस्तार
एग्जिट पोल पर पंजाब के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि एग्जिट पोल की विश्वसनीयता भरोसेमंद नहीं है। आप पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी, जनता एनडीए को सत्ता से बाहर करेगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दक्षिण में एक भी सीट नहीं जीत रही है। कहा कि भाजपा उत्तर-पूर्व की 25 सीटों में से केवल 5 सीटें जीत रही है।
#WATCH | Mohali, Punjab: On exit polls for #LokSabhaElections2024, AAP candidate from Anandpur Sahib Lok Sabha seat Malvinder Singh Kang says, "The credibility of exit polls is not trustworthy...AAP will win all 13 Lok Sabha seats in Punjab...The public will vote NDA out of… pic.twitter.com/8sE847LVKc
विज्ञापन— ANI (@ANI) June 2, 2024विज्ञापन
वहीं, बिहार में भाजपा के वोट शेयर में भारी सेंध लगेगी, कर्नाटक में भाजपा को भारी हार का सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भाजपा के पास केवल 50% सीटें ही बचेंगी। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी भाजपा को भारी हार का सामना करना पड़ेगा।
एग्जिट पोल पर अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजिला ने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
#WATCH | Amritsar, Punjab: On exit polls for #LokSabhaElections2024, Congress MP and candidate from Amritsar Lok Sabha constituency, Gurjeet Singh Aujila says, "On 4th June, the government of INDIA alliance will be formed..." pic.twitter.com/5bU6qLzfFS
— ANI (@ANI) June 2, 2024