{"_id":"6915964e898d56f3f20a963b","slug":"aap-sarpanch-of-basti-bhateke-village-moga-commits-suicide-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moga: गांव बस्ती भाटेके के आप सरपंच ने की आत्महत्या, देर रात खुद को गोली मारी; सर्वसम्मति से चुने गए थे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Moga: गांव बस्ती भाटेके के आप सरपंच ने की आत्महत्या, देर रात खुद को गोली मारी; सर्वसम्मति से चुने गए थे
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:58 PM IST
सार
जसवंत सिंह आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच थे और तीन बच्चों के पिता थे। जसवंत सिंह को सर्वसम्मति से गांव वालों ने सरपंच चुना था।
विज्ञापन
जसवंत सिंह
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
मोगा के कस्बा धर्मकोट के अंतर्गत आने वाले गांव बस्ती भाटेके में बीती रात गांव के मौजूदा सरपंच जसवंत सिंह (30) ने अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जसवंत सिंह आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच थे और तीन बच्चों के पिता थे। जसवंत सिंह को सर्वसम्मति से गांव वालों ने सरपंच चुना था। बुधवार रात खाना खाने के बाद जसवंत सिंह अपने कमरे में गए और कुछ समय बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली। परिजनों ने गोली की आवाज सुनकर कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा, तो सरपंच खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मकोट थाना प्रभारी (एसएचओ) गुरमेल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बस्ती भाटेके में सरपंच जसवंत सिंह जस्सा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सरपंच ने किसी परेशानी के चलते यह कदम उठाया, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं थी। मृतक के पिता के बयान के आधार पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।