{"_id":"6915bbe7ee368567ae04118d","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1469605-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: शेयर बाजार और घर बैठे कमाने के नाम पर तीन से 98.57 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: शेयर बाजार और घर बैठे कमाने के नाम पर तीन से 98.57 लाख की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
- पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराए केस
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों को शेयर बाजार में निवेश और घर बैठे कमाने का झांसा दिया। फिर उनकी मेहनत के 98.57 लाख रुपये हड़प लिए। तीनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
आलमबाग के मधुबन नगर निवासी कारोबारी ऋषि सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उन्हें ठगों ने एमएच एल्फा टर्मिनल व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। एडमिन करण और पवन ग्रुप पर उन्हें और पहले से जुड़े लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देने लगे । उनकी बातों में ऋषि भी आ गए। उन्होंने ठग के कहे मुताबिक मनोथ कैपिटल लि. मोबाइल एप डाउनलोड किया। उस पर आईडी बना कर 22 सितंबर से 24 सितंबर तक कई बार में 55.39 लाख रुपये निवेश कर दिए। आरोप है कि कुछ दिन बाद एप पर दिख रहे मुनाफे की रकम को जब उन्होंने निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उनकी आईडी ब्लॉक कर दी और ग्रुप से भी हटा दिया।
इसी तरह 15 सितंबर को फैजाबाद रोड निवासी असीम भल्ला को भी ठगों ने शेयर बाजार में ट्रेड कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उन्हें यूपी स्टॉक सिक्योरिटी प्रा. लि. व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा। फिर शेयर में निवेश करने के नाम पर ठगों ने अपने खातों में 34.50 लाख ट्रांसफर करा कर ऐंठ लिए।
उधर, ठगों ने तीन मई को व्हाट्सएप के जरिए गाजीपुर के सर्वोदय नगर निवासी राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्हें घर बैठे रुपये कमाने का झांसा दिया। राजेश से पहले कुछ टास्क कराए, जिसके बदले उन्हें रुपये भी मिले। फिर बाद में अधिक मुनाफा का झांसा दिया और प्रीपेड टास्क के नाम पर कई बार में उनसे 8.68 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पीड़ितों को ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के मुताबिक तीनों मामलों में केस दर्ज कर पीड़ितों की रकम को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंकों से संपर्क किया जा रहा है।
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों को शेयर बाजार में निवेश और घर बैठे कमाने का झांसा दिया। फिर उनकी मेहनत के 98.57 लाख रुपये हड़प लिए। तीनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
आलमबाग के मधुबन नगर निवासी कारोबारी ऋषि सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उन्हें ठगों ने एमएच एल्फा टर्मिनल व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। एडमिन करण और पवन ग्रुप पर उन्हें और पहले से जुड़े लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देने लगे । उनकी बातों में ऋषि भी आ गए। उन्होंने ठग के कहे मुताबिक मनोथ कैपिटल लि. मोबाइल एप डाउनलोड किया। उस पर आईडी बना कर 22 सितंबर से 24 सितंबर तक कई बार में 55.39 लाख रुपये निवेश कर दिए। आरोप है कि कुछ दिन बाद एप पर दिख रहे मुनाफे की रकम को जब उन्होंने निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उनकी आईडी ब्लॉक कर दी और ग्रुप से भी हटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह 15 सितंबर को फैजाबाद रोड निवासी असीम भल्ला को भी ठगों ने शेयर बाजार में ट्रेड कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उन्हें यूपी स्टॉक सिक्योरिटी प्रा. लि. व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा। फिर शेयर में निवेश करने के नाम पर ठगों ने अपने खातों में 34.50 लाख ट्रांसफर करा कर ऐंठ लिए।
उधर, ठगों ने तीन मई को व्हाट्सएप के जरिए गाजीपुर के सर्वोदय नगर निवासी राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्हें घर बैठे रुपये कमाने का झांसा दिया। राजेश से पहले कुछ टास्क कराए, जिसके बदले उन्हें रुपये भी मिले। फिर बाद में अधिक मुनाफा का झांसा दिया और प्रीपेड टास्क के नाम पर कई बार में उनसे 8.68 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पीड़ितों को ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के मुताबिक तीनों मामलों में केस दर्ज कर पीड़ितों की रकम को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंकों से संपर्क किया जा रहा है।